logo-image

'सभी ने उनका सपोर्ट किया, जब ब्रेक चाहिए था तब दिया गया', Virat Kohli के बयान पर BCCI

विराट कोहली ने पिछले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) से हार के बाद कहा था कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के अलावा किसी ने उन्हें मैसेज नहीं किया था. 

Updated on: 06 Sep 2022, 11:08 AM

नई दिल्ली:

BCCI on Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक लंबे समय के बाद फॉर्म में नजर आ रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. एशिया कप के तीनों मैचों में से दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. इसी बीच विराट कोहली का बयान के बाद क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है. दरअसल कोहली ने पिछले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) से हार के बाद कहा था कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के अलावा किसी ने उन्हें मैसेज नहीं किया था. 

अब विराट कोहली के इस बयान ने हंगामा मचाया हुआ है. कोहली की इस बात पर बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी समेत कई पूर्व दिग्गज भी अपना पक्ष रखते हुए नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि पता नहीं विराट क्या बोल रहे हैं. उनके कप्तानी छोड़ने के बाद सभी ने उनका सपोर्ट किया था. 

बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, 'विराट को सभी से सपोर्ट मिला है. बीसीसीआई से लेकर उनके साथी खिलाड़ियों तक ने सपोर्ट किया. उन्होंने कहा है कि उन्हें सपोर्ट नहीं मिला, यह बात गलत है. जब उन्हें चाहिए था, तब ब्रेक दिया गया. जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी, तब बीसीसीआई के अधिकारियों ने तक सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. इसलिए मैं नहीं जानता हूं कि वह किस बारे में और क्या बोल रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: IND vs SL Asia Cup 2022: भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, भारत को हर हाल में जीतना होगा मैच

अधिकारी ने कहा, 'कोहली और बीसीसीआई के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. उन्होंने जो भारतीय क्रिकेट में योगदान दिया है, उसके लिए सभी उनका सम्मान करते हैं. तीनों फॉर्मेट में वह बेहतरीन और अहम खिलाड़ी हैं. एकदम सही समय पर उनकी फॉर्म वापस आई है. हमारी इच्छा है कि वह लगातार रन बनाते रहें. यह ऑस्ट्रेलिया (T20 World Cup 2022) में टीम के लिए अच्छा होगा.'

रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) से हारने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं आपको एक चीज बोल सकता हूं कि जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तो मेरे पास सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया था, जिनके साथ मैंने खेला हुआ है. वह हैं एमएस धोनी (MS Dhoni). बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है पर किसी और का मुझे मैसेज नहीं आया. मुझे माही भाई से ना कुछ चाहिए ना उनको मुझसे कुछ लेना है. हम दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं बस. लोगों का काम है टीवी पर बोलना, लेकिन अगर मैं बोलूंगा तो उनके मुंह पर बोलूंगा. टीवी पर बहुत लोगों को सुझाव देना होता है. टीवी पर बहुत लोगों को बोलना होता. जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती है उसका कोई महत्व मेरे लिए नहीं रह जाता है. अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद आकर दे सकता है.'