logo-image

IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट DD Sports पर, जानें पूरा शेड्यूल

आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Updated on: 28 Aug 2022, 09:01 AM

highlights

  • भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
  • डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा लाइव ब्रॉडकास्ट

नई दिल्ली:

IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप का आगाज हो चुका है. पहले मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 8 विकेट से हराया है. वहीं आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल इस मैच का लाइव प्रसारण (Live Streaming) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) और डीडी फ्री डिश पर भी किया किया जाएगा.   

गौरतलब है कि भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है.  भारत ने लगातार दो बार 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. इस बार टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी. भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी है. भारत इस खिताब को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा. पिछली बार 2018 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप को अपने नाम किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड रहा है.

रोहित शर्मा का टी20 कप्तानी का रिकॉर्ड 

टीम इंटरनेशनल (T20 International) में रोहित शर्मा ने 2017 से भारत के लिए अबतक 35 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने भारत को 29 मैचों में जीत दिलाई है. जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वह टी20 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) , और विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: टीम इंडिया के इस पंच से पाकिस्तान होगी चित्त, बौखलाहट में बाबर आजम!

भारत-पाकिस्तान स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान. 

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान:  बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी.