/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/25/34-31-53.jpg)
asia cup 2023 watch out on these indians players for world cup 2023( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023 में इन भारतीय प्लेयर्स पर रहेगी सभी की नजर, विश्व कप के लिए हो सकते हैं..तो चलिए बताते हैं आपको उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में जो विश्व कप 2023 के लिहाज से टीम के लिए अहम होने वाले हैं. एशिया कप 2023 टीमों के लिए जरूरी इसलिए है क्योंकि ये इस बार वनडे फॉर्मेट में कराया जा रहा है. और कराया भी इसलिए जा रहा है क्योंकि अक्टूबर के महीने में विश्व कप 2023 होना है. सभी टीमें चाहती हैं कि एशिया कप के जरिए अपनी लय को हासिल कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर, CSK को बना चुका है चैंपियन
इससे अच्छा मौका शायद ही मिले
साथ में विश्व कप भारत में हो रहा है तो एशिया कप और विश्व कप की कंडीशन भी एक जैसी रहने वाली हैं. टीमों के लिए इससे अच्छा मंच और कोई नहीं मिल पाएगा. लेकिन हां, एक बात तो साफ है कि जो टीम बाहर हो जाएगी या फिर प्रदर्शन ठीक नहीं रहेगा, तो उसके लिए आने वाले समय में मुश्किल हो सकती है. क्योंकि टीमों के पास इतना समय नहीं बचा हुआ है कि प्लान को बदल पाएं.
यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग
इन प्लेयर्स पर रहेंगी सभी की नजरें
भारतीय टीम की बात करें तो कोहली के साथ कप्तान रोहित, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, जडेजा, कुलदीप यादव पर सभी की नजरें रहेंगी कि किस तरह का प्रदर्शन एशिया कप 2023 में करते हैं. क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जो विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम रोल अदा करने वाले हैं. टीम की जीत की जिम्मेदारी इन्हीं प्लेयर्स पर रहने वाली है.
Source : Sports Desk