Advertisment

Asia Cup 2023 में ये दो भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे धमाल, गेंदबाजों की लगेगी क्लास

Asia Cup 2023:  आपको बताते हैं उन दो बल्लेबाजों के बारे में जो इस एशिया कप 2023 में धमाल मचा सकते हैं. यकीन मानिए अगर इनका बल्ला चल गया तो टीम इंडिया 5 साल का इंतजार भी पूरा कर लेगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 these two batsman in main role for team india

asia cup 2023 these two batsman in main role for team india( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू होने में बस अब कुछ ही समय बाकी है. 31 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. भारतीय टीम साल 2018 के बाद एशिया कप जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. एशिया कप इस बार का खास है क्योंकि ये वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इसी साल होना है तो सभी टीमें अपनी तैयारियां एशिया कप के जरिए करना चाहती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व कप इस बार भारत में ही हो रहा है तो फिर कंडीशन भी सामान रहेंगी. अब आपको बताते हैं उन दो बल्लेबाजों के बारे में जो इस एशिया कप 2023 में धमाल मचा सकते हैं. यकीन मानिए अगर इनका बल्ला चल गया तो टीम इंडिया 5 साल का इंतजार भी पूरा कर लेगी.

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन यह खिलाड़ी कर रहा है अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट आया है साथ में विश्व कप अक्टूबर के महीने में है यानी कोहली का बल्ला इस एशिया कप में चलना बेहद जरूरी है क्योंकि बिना कोहली के अभी भी टीम इंडिया हल्की नजर आती है

सूर्यकुमार यादव

दूसरा खिलाड़ी है सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव इसलिए क्योंकि इस साल तो उनका बल्ला चलना जरूरी है, साथ में भविष्य की तस्वीर भी तैयार करनी है. क्योंकि एक न एक दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से अलग होना है तो फिर सूर्यकुमार यादव ही एक ऐसे जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, जो टीम को आगे ले जा सकते हैं. पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने रन बनाए हैं. हालिया वेस्टइंडीज के साथ तीसरे T20 मैच में सूर्य कुमार यादव ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उम्मीद करते हैं इस एशिया कप में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से वह कमाल करके दिखाएगा.

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 asia cup updates asia cup update in hindi asia cup News in Hindi team india top 2 batsman in asia cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment