/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/34-26-13.jpg)
asia cup 2023 these 3 players is main for asia cup 2023 and world cup ( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भारतीय टीम 12 जून से वेस्टइंडीज का दौरा शुरू करेगी. जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले शामिल हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने 2 दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी टेस्ट और वनडे के लिए टीम का ऐलान किया गया है. T20 फॉर्मेट अभी बाकी है. इस दौरे के बाद भारत को आयरलैंड के साथ मुकाबले खेलने हैं और फिर शुरू होगा एशिया कप 2023. यानी वेस्टइंडीज का दौरा एशिया कप के लिए अहम माना जा रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में जो वेस्टइंडीज के साथ एशिया कप में भी धमाल कर सकते हैं.
विराट कोहली
पहले ही बात हो रही थी कि हो सकता है विराट कोहली वेस्टइंडीज के दौरे से आराम ले लें, पर जब उनका नाम देखा गया तो सभी हैरान हो गए. क्योंकि उम्मीद हमें यही थी कि विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी को रेस्ट देकर बीसीसीआई एशिया कप और विश्वकप के लिए तैयार करेगी. लेकिन अब जब विराट वेस्टइंडीज जा ही रहे हैं तो फिर कमाल धमाल मचना तय है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस दौरे पर विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है.
रोहित शर्मा
विराट कोहली के जैसे ही रोहित शर्मा का नाम देखकर सब हैरान हो गए थे. दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट मिलने की उम्मीद थी. हालांकि रोहित शर्मा के लिए ये अच्छी बात है कि वेस्टइंडीज जा रहे हैं क्योंकि उनको अपनी फॉर्म हासिल करनी है. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा रन ना तो नेशनल टीम में बना पा रहे हैं, और ना ही आईपीएल में. तो इसलिए अच्छा मौका होगा की दो बड़ी सीरीज से पहले अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया जाए.
जडेजा
एशिया कप और विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है, ये डिपेंड करता है कि ऑलराउंडर्स टीम के कैसा खेल दिखा रहे हैं. उसमें पहला नाम आता है रविंद्र जडेजा का. जडेजा के ऊपर जिम्मेदारी ना सिर्फ गेंदबाजी की है बल्कि स्लॉग ओवर में तेजी से रन बनाने की भी होगी. इसलिए रविंद्र जडेजा अपनी तैयारियां इस दौरे पर पुख्ता करना चाहेंगे.