ASIA CUP 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया इस समय रेस्ट पर है. टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. जहां पर 2 टेस्ट के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के बाद एशिया कप 2023 होना है. उम्मीद है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर कमाल का खेल दिखाकर, पांच साल बाद एशिया कप अपने नाम करने में सफल रहेगी. ये एशिया कप 2023 विश्व कप के लिहाज से भी अहम है. क्योंकि इस बार वनडे एशिया कप हो रहा है. वहीं इसके ठीक दो महीने के बाद वनडे विश्व कप होगा. आपको बताते हैं कि किस प्लान को अपनाकर टीम इंडिया एशिया कप अपने नाम करने में सफल रहेगी.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली का ये बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप, 12 साल से है अटूट
रोहित को कप्तानी में दिखाना होगा दम
एशिया कप में जीत के लिए कप्तान रोहित को कप्तानी में कमाल करने की जरूरत है. क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित के पास प्लान नहीं था. प्लान ए के साथ सिर्फ कोई भी कप्तान मैदान पर नहीं जा सकता. इसलिए रोहित को प्लान के साथ अग्रेशन भी कप्तानी में जरूरत है.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
ओपनिंग को करना होगा कमाल
टीम इंडिया के इतिहास को उठा कर देख लीजिए जब-जब सलामी बल्लेबाज रन बनाते हैं, तब-तब टीम इंडिया आसानी से मुकाबले को जीत जाती है. इसलिए रोहित के साथ गिल को अपना कारनामा करके दिखाना होगा. जिससे टीम इंडिया के लिए आसानी हो सकती है.
तेज गेंदबाजों को दूर करनी होगी थकान
बिजी कार्यक्रम की वजह से थकान होगा लाजमी है. इसलिए तेज गेंदबाजों को अपनी थकान को दूर करना ही होगा. नहीं तो धारधार गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. फिर सामने वाली टीम को ऑलआउट करना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा.