एशिया कप 2023 में इस दिन होगा भारत पाकिस्तान का मैच( Photo Credit : Social Media)
IND vs PAK Asia Cup 2023 Venue: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट कर एशिया कप का शेड्यूल जारी किया. हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को 4 मैचों की मेजबानी मिली है. जबकि बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें श्रीलंका के कैंडी में आमने-सामने होंगी.
2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत
एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के मैदान में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर-4 में 10 सितंबर को मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह मैच 10 सितंबर को कोलंबो को मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद यदि दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं तो 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरी बार आमने-सामने होंगी.
I am happy to announce the schedule for the highly anticipated Men's ODI #AsiaCup2023, a symbol of unity and togetherness binding diverse nations together! Let's join hands in the celebration of cricketing excellence and cherish the bonds that connect us all. @ACCMedia1pic.twitter.com/9uPgx6intP
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2023
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितम्बर - भारत बनाम नेपाल - कैंडी
5 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - लाहौर
सुपर-4 (सभी टीमें खेलेगी तीन मैच)
6 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - लाहौर
9 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - कोलंबो
10 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - कोलंबो
12 सितंबर - ए2 बनाम बी1 - कोलंबो
14 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - कोलंबो
15 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - कोलंबो
फाइनल
17 सितंबर - फाइनल - कोलंबो
लंबे समय के विवाद के बाद सुलझा मामला
एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद लंबे समय तक BCCI और PCB के बीच विवाद चला. हालांकि फिर बाद में PCB हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के लिए तैयार हुई. ऐसे में अब टूर्नामेंट के 4 मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, तो वहीं बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में यानि 50 ओवर का होगा, जो फैंस के लिए अच्छी खबर है. 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा.