Dpboss Kalyan Satta Matka Result 10 July: आ गए डीपीबॉस के नतीजे, जानें किन लोगों की चमकी किस्मत
केंद्रीय मंत्री पुरी ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के साथ भारत की मजबूत साझेदारी पर दिया जोर
संगीत मेरे लिए लोगों से कनेक्ट होने का माध्यम : शिल्पा राव
Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के दौरान, क्या करें और क्या नहीं? इन टिप्स को फोलो करके खुद को रखें सेफ
Earthquake In Delhi-NCR: भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, सामने आया वीडियो, जानें क्या बोले लोग
महिलाओं की उम्र और त्वचा पर सवाल उठाने की आदत हो बंद : नेहा धूपिया
गेंदबाजी या बल्लेबाजी, लॉर्ड्स में टॉस जीतकर क्या चुनेंगे बेन स्टोक्स? इंग्लैंड के कप्तान ने किया खुलासा
रागी, ज्वार या फिर गेंहू, जानिए कौन से आटे की रोटी आपके लिए है फायदेमंद
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, घाटों पर लोग कर रहे पूजा-अर्चना

Asia Cup 2023 के लिए कप्तान रोहित ने बनाया ऐसा प्लान, सब हो जाएंगे दंग

Asia Cup 2023 Ind vs Pak: पहले से 10 ओवर तक रन भले ही कम आएं, लेकिन विकेट नहीं खोना है. वहीं बीच के ओवर में टीम को 5 से ऊपर का नेट रनरेट मेंटेन करना है.

Asia Cup 2023 Ind vs Pak: पहले से 10 ओवर तक रन भले ही कम आएं, लेकिन विकेट नहीं खोना है. वहीं बीच के ओवर में टीम को 5 से ऊपर का नेट रनरेट मेंटेन करना है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 rohit sharma make a solid plan to win this trophy

asia cup 2023 rohit sharma make a solid plan to win this trophy( Photo Credit : Twitter)

Asia Cup 2023 Ind vs Pak: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. हालांकि भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर के दिन पाकिस्तान के साथ होगा. हम सभी फैंस उम्मीद यही कर रहे हैं कि भारत अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करे और पाकिस्तान को धूल चटाए. लेकिन यह सब इतना आसान नहीं होने वाला है. यह हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीरीज में देख चुके हैं. जिस तरीके से पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, वह कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. लेकिन इस समस्या से बचने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा प्लान बनाया है, जो की टीम इंडिया की जीत की नींव रख देगा.

Advertisment

पहले जान लें ये एक बड़ा रिकॉर्ड

तो चलिए आपको बताते हैं इस प्लान के बारे में. दरअसल पिछले कुछ समय से अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो कई गलतियां सामने आई हैं. सबसे बड़ी गलती होती है ओपनिंग बल्लेबाजी में. इतिहास की बात करें तो भारतीय टीम अगर 10 ओवर तक बिना विकेट गवाएं बल्लेबाजी कर लेती है, तो मुकाबला 70 फ़ीसदी अपने नाम करती है. लेकिन पिछले कुछ समय में हमारे ओपनर जल्दी विकेट फेंक कर आउट हो जाते हैं. जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग

तो ये है खास प्लान

इसलिए कप्तान साहब ने एक ऐसा प्लान सेट किया है जिसे भेदना पाकिस्तान के गेंदबाजों की बस की बात नहीं रहेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने हर एक ओवर को लेकर टारगेट सेट किए हैं. पहले से 10 ओवर तक रन भले ही कम आएं, लेकिन विकेट नहीं खोना है. वहीं बीच के ओवर में टीम को 5 से ऊपर का नेट रनरेट मेंटेन करना है. इसके अलावा स्लॉग ओवर में टीम के पास विकेट बचते हैं तो फिर T20 अंदाज में बल्लेबाजी करनी है. तो ये वो प्लान है जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर सकता है.

Source : Sports Desk

2023 world cup team list india playing 11 for world cup 2023 india world cup 2023 schedule india squad for asia cup 2023 t20 world cup 2023 india team list
      
Advertisment