Asia Cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हो गया ये बड़ा खेल, जर्सी से हटा उनका नाम

PAK vs NEP Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो पाकिस्तान के फैंस को रास नहीं आएगा.

PAK vs NEP Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो पाकिस्तान के फैंस को रास नहीं आएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हो गया ये बड़ा खेल

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हो गया ये बड़ा खेल( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच मुल्तान में खेला जा रहा है. एशिया कप के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. Pakistan के पास एशिया कप की मेजबानी के अधिकार के बावजूद वहां पर सिर्फ 4 मैचों का ही आयोजन किया जाएगा. वहीं फाइनल सहित बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. दरअसल टीम इंडिया ने सुरक्षा की वजह से  पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला लिया गया. एशिया कप का होस्ट नेशन अभी भी पाकिस्तान ही है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे पहले मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो पाकिस्तान के फैंस को रास नहीं आएगा. होस्ट होने के बाद भी उनकी टीम के साथ बहुत बड़ा खेल हो गया है.

Advertisment

पाकिस्तान के साथ हुआ ऐसा

एशिया कप या कोई भी बड़े टूर्नामेंट में ऐसा होता कि सभी टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट के नाम के नीचे होस्ट नेशन का नाम होता है, लेकिन इस बार एशिया कप के होस्ट का नाम किसी भी टीम की जर्सी पर नहीं लिखा हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि एशिया कप के मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में भी हो रहा है इस वजह से पाकिस्तान का नाम होस्ट नेशन के तौर पर नहीं लिखा गया है. लेकिन ऐसा नहीं है. साल 2021 में जब टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान और यूएई में खेले गए थे तब भारत नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा हुआ था. वहीं साल 2022 के एशिया कप के दौरान भी मैच यूएई में खेले गए थे, लेकिन होस्ट नेशन के रूप में श्रीलंका का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप में इस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, विरोधी टीमों को दी चेतावनी

एशिया कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड

एशिया कप आखिरी बार पाकिस्तान में साल 2008 में खेला गया था. बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ दो बार Asia Cup का खिताब जीता है.  उन्होंने साल 2000 और 2012 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था. Pakistan की टीम पिछले एशिया कप की रनर अप भी रह चुकी है. पाकिस्तान की टीम इस वक्त शानदार प्रदर्शन कर रही है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है.

asia-cup-2023 asia-cup asia-cup-2023-live Babar azam Nepal Cricket Team PAK vs NEP Pakistan vs nepal live pakistan vs s nepal
      
Advertisment