Advertisment

Asia Cup 2023: BCCI-PCB के बीच सुलझा मामला! पाकिस्तान करेगा एशिया कप की मेजबानी, भारत होगा टूर्नामेंट का हिस्सा

एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल सितंबर में होना है. इस टूर्नामेंट में 6 एशियाई देशों की टीमें भाग लेंगी. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.  एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीमों को रखा गया है, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफग

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ROHIT BABAR

Rohit Sharma, Babar Azam( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asia Cup 2023 Host Country:  एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पिछले साल से बीसीसीआई (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चल रही तनातनी अब सुलझती दिख रही है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में होने वाला एशिया कप पाकिस्तान (Pakistan) के मेजबानी में ही खेला जाएगा, लेकिन भारत के मुकाबले को किसी और देश में शिफ्ट किया जाएगा. टीम इंडिया एशिया (Team India) कप में अपने मैच किस देश में खेलेगी? इसका अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं श्रीलंका (Sri Lanka), ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में से किसी एक देश को चुना जा सकता है जहां टीम इंडिया अपना मुकाबला खेल सकती है.

एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल सितंबर में होना है. इस टूर्नामेंट में 6 एशियाई देशों की टीमें भाग लेंगी. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीमों को रखा गया है, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं. एशिया कप 13 दिन खेला जाएगा जिसमें कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ग्रुपों में से टॉप दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं पिछला एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इस बार एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में 50 ओवरों का खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Tharoor on Surya: सूर्या के जरिए शशि थरूर ने साधा BCCI पर निशाना, पूछे संजू सैमसन टीम इंडिया में क्यों नहीं हैं?

बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल एक बयान दिया था कि भारत एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. उनके इस बयान के बाद दोनों देशों में हड़कंप मच गया. उस वक्त के पीसीबी चेयरमैन रमीज़ राजा भारत को धमकी देते हुए कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत के दौरे पर नहीं जाएगी. हालांकि अब बीसीसीआई और पीसीबी के बीच सब सुलझता हुआ नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL 2023 Opening Ceremony का आयोजन, रश्मिका मंदाना-तमन्ना भाटिया बिखेरेंगी जलवा

asia cup neutral venue Asia Cup likely to be played in Pakistan पाकिस्तान क्रिकेट टीम Asia cup PCB vs BCCI Controversy asia-cup-2023 asia cup 2023 host country बीसीसीआई asia cup 2023 schedule यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Asia Cup 2023 venue india vs pakis एशिया कप विवाद
Advertisment
Advertisment
Advertisment