/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/03/34-2023-09-03t200333443-29.jpg)
asia cup 2023 bumrah will return to india due to personal reason( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023: लग गया टीम को बड़ा झटका, बुमराह आएंगे वापस भारत. जी हां. टीम इंडिया को एक झटका बुमराह के रूप में लग चुका है. जल्द ही ये बड़ा गेंदबाज भारत के लिए फ्लाइट पकड़ लेगा. यानि टीम जहां एक तरफ पाकिस्तान के साथ दूसरे मुकाबले की तैयारी कर रही थी, इसी बीच बुमराह की ये खबर हम सभी के सामने आ गई है. हालांकि अभी ये रिपोर्ट्स हैं. इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. अब आपको बताते हैं कि क्यों बुमराह बीच एशिया कप में भारत वापस आ रहे हैं.
ये है बड़ी वजह
वजह की बात करें तो रिपोर्ट ये बता रही है कि पर्सनल रिजन की वजह से बुमराह को अचानक भारत वापस आना पड़ रहा है. वापसी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. लेकिन इतना तो साफ है कि बिना बुमराह के टीम इंडिया बड़े संकट में फंस सकती है. टीम के पास बुमराह के रूप में एक शानदार यॉर्कर किंग मौजूद था. टीम के लिए किसी भी ओवर में बुमराह विकेट निकाल कर दे सकते थे.
एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं बुमराह
इससे पहले बैक में इंजरी के चलते बुमराह एक साल से टीम से बाहर रहे हैं. पिछली आयरलैंड की सीरीज में बुमराह ने वापसी की थी. उम्मीद कर रहे थे कि बुमराह के आने से टीम एशिया कप 2023 में कमाल कर जाएगी. पर अब सब कुछ मुश्किल लग रहा है.
अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 10 सितबंर के दिन
यानी 10 सितंबर के दिन एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है. उम्मीद करते हैं की टीम इंडिया अपनी कमजोरी को जल्द ही दूर करेगी और स्विंग बॉलों पर थोड़ा आराम से खेलने की कोशिश करेगी. लेकिन गेंदबाजी में कहीं ना कहीं अब टीम के लिए प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम दिखाई दे रही है.
Source : Sports Desk