/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/04/34-2023-08-04t113630764-21.jpg)
asia cup 2023 bcci will announce team on monday ajit agarkar( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023 Team India: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद 30 अगस्त से एशिया कप 2023 होना है. इस बार का एशिया कप खास है, खास इसलिए क्योंकि वनडे विश्व कप को देखते हुए एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. टीम इंडिया आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप अपने नाम करने में सफल रही थी. सबसे ज्यादा एशिया कप जीत की बात करें तो भारत 7 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके बाद श्रीलंका का नाम है, जो 6 बार एशिया कप जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट
इस दिन होगा टीम का ऐलान
अब सभी फैंस एक ही सवाल बार-बार कर रहे थे कि एक महीने से कम का समय इस लीग को शुरू होने में है, तो कब सलेक्टर्स एशिया कप के लिए स्काव्ड का ऐलान करेंगे. तो उसके लिए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड आने वाले सोमवार को टीम का ऐलान करने जा रहा है. केएल राहुल और अय्यर के लिए ये कहा जा रहा है कि दोनो ही खिलाड़ी अभी 80 फीसदी तक फिट हैं. लेकिन बोर्ड जब तक 100 फीसदी ठीक नहीं हो जाएंगे, तब तक टीम में शामिल नहीं करेगा.
एशिया कप 2023 में सारे मुकाबले
- 30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
- 31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
- 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
- 4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
- 5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले
सुपर-4
- 6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर
- 9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो
- 10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो
- 12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो
- 14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो
- 15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो
- 17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
Source : Sports Desk