/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/21/34-2023-07-21t131314429-19.jpg)
asia cup 2023 bangladesh is unhappy with this schedule with place( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023 Schedule Release: एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के हिसाब से ही खेला जाएगा. ऐसे में टूर्नामेंट के 4 मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, तो वहीं बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में यानि 50 ओवर का होगा, जो फैंस के लिए अच्छी खबर है. 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. लेकिन इस कार्यक्रम से बांग्लादेश खुश नहीं है. बांग्लादेश का कहना है कि कार्यक्रम के हिसाब से टीम को ट्रेवल बहुत करना पड़ेगा. इसके लिए एसीसी से बात की जाएगी.
यह भी पढ़ें: एशिया कप ही नहीं पहले भी पाकिस्तान से छिन चुका है ये बड़ा टूर्नामेंट, ICC ने लगाया था बैन
ये है पूरा कार्यक्रम
- 30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल
- 31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
- 02 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 03 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
- 04 सितंबर: भारत बनाम नेपाल
- 05 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में इंजमाम-उल-हक को पछाड़ा
बांग्लादेश के लिए है बड़ी समस्या
देखने वाली बात रहती है कि क्या बांग्लादेश की बात मानी जाती है या फिर नहीं. लेकिन कार्यक्रम को देखते हुए कह सकते हैं कि हां, बांग्लादेश क्या किसी भी टीम के लिए ये प्रोग्राम हैक्टिक हो सकता है. इस बारे में अगर कुछ हो सकता हो तो यथासंभव करना चाहिए.
पाकिस्तान से पहले भी छिन गया था ये टूर्नामेंट (Asia Cup 2023)
PCB के हाथ से पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट छिने जा चुके हैं. बता दें कि साल 2011 का वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान की मेजाबनी में भी खेला जाना था, लेकिन 2008 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद उनके ऊपर ICC ने बैन लगा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान से आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन ली गई थी.