एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होना है. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारत (India) अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भिड़ेगा. यह मुकाबला दुबई के क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयअनुसार 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों देशों के फैंस इस मुकाबले को ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले में दोनों देशों के स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दोनों खिलाड़ी चोट का कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसको लेकर दोनों देश के फैंस भी चिंतित हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया है.
भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों देशों के खिलाड़ियों मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंडिया के विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने शाहीन अफरीदी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल ने उन्हें गले भी लगाया. इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि चोट के चलते शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी टीम के साथ यूएई गए हैं. शाहीन अफरीदी पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत-पाक के दो स्टार ओपनर, जानें कौन है किस पर भारी
इससे पहले बुधवार को विराट कोहली प्रैक्टिस के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) से भी मिले थे. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा था, 'हेलो दुबई, गले मिलने, मुस्कुराने और वॉर्म-अप के जरिए हम एशिया कप की तैयारी कर रहे हैं.'