logo-image

Asia Cup 2022: इस बार एशिया कप में टूट सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड्स, कई दिग्गजों में होड़

Asia Cup 2022: भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तानी के खिलाफ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है.

Updated on: 15 Aug 2022, 09:41 PM

नई दिल्ली :

टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी है. टीम इंडिया (Team India) भी एशिया कप की तैयारी में जुट घी है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तानी के खिलाफ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोलता है. एशिया कप 2022 में तीन बड़े रिकॉर्ड्स निशाने पर है. इस बार ये बड़े रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड्स. 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला रिकॉर्ड्स टूट सकता है. सनथ जयसूर्या साल 1990 से 2008 तक एशिया कप का हिस्सा रहे. उन्होंने इस दौरान 1220 रन बनाए. सनथ जयसूर्या के इस रिकॉर्ड के करीब  कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. रोहित शर्मा एशिया कप में 833 रन बना चुके हैं. जबकि विराट कोहली एशिया कप में 766 रन बना चुके हैं. एशिया कप 2022 में दोनों खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी कर गए तो जयसूर्या का ये रिकॉर्ड टूट सकता है. 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में श्रीलंका के ही दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टूट सकता है. मलिंगा के इस रिकॉर्ड के करीब बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं. शाकिब अल हसन 2010 से 2018 के बीच एशिया कप में 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अगर शाकिब अल हसन एशिया कप 2022 में बेहतरीन गेंदबाजी कर देते हैं तो लसिथ मलिंगा का ये रिकॉर्ड टूट सकता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी पाकिस्तान पर पड़ेंगे भारी! आंकड़े दे रहे गवाही

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के मामले में पहले पायदान पर आ सकते हैं. शाकिब अल एशिया कप में 300 रन बनाने के साथ 15 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. अगर शाकिब बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर देते हैं तो इस मामले में भी नंबर वन हो सकते हैं.