IND vs SL: रोहित शर्मा टीम में करेंगे बड़े बदलाव! ऐसी हो सकती प्लेइंग इलेवन

Asia Cup 2022 IND vs SL: रविवार को खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. इसके साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर किया जा सकता है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर फोर राउंड का अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि टीम इंडिया अगर यह मुकाबला गंवा देती है, तो एशिया कप से ही संभवत: बाहर हो जाएगी. सुपर फोर का पहला मुकाबला टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को एशिया कप में बने रहना है, तो हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा. 

Advertisment

रोहित एंड कंपनी इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहेगी. इस स्थिति में टीम में एक-दो बदलाव हो सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में एक बार फिर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में वापस ला सकते हैं. क्योंकि रविवार को खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. इसके साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर किया जा सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं. एशिया कप 2022 में युजवेंद्र चहल तीन मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनको सिर्फ एक विकेट नसीब हुआ है. 

श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव एक बार धमाल मचा सकते हैं. नंबर पांच हार्दिक पांड्या तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, और नंबर छ: पर दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं. नंबर सात पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. आइए जानते हैं कैसी होगी श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को दिखाएंगे बाहर का रास्ता!

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.  

india probable xi India VS Sri Lanka Asia cup 2022 india playing xi india predicted xi ind-vs-sl
      
Advertisment