logo-image

क्या आज रोहित शर्मा शामिल हो पाएंगे धोनी, कोहली और गांगुली के इस खास क्लब में?

एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं और अगर आज वो सुपर फोर मुकाबले में एक और कप्तानी पारी खेलते हैं तो वह विराट कोहली, धोनी और सौरव गांगुली के खास क्लब में एंट्री कर जाएंगे.

Updated on: 23 Sep 2018, 02:20 PM

नई दिल्ली:

एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के टीमें आज एक बार फिर एशिया कप-2018 में एक-दूसरे के सामने होंगी। किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्‍तान रोहित शर्मा का आज चौथा मैच होगा, इस दौरान वह लगातर कप्‍तानी पारी खेल रहे हैं.

एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं और अगर आज वो सुपर फोर मुकाबले में एक और कप्तानी पारी खेलते हैं तो वह विराट कोहली, धोनी और सौरव गांगुली के खास क्लब में एंट्री कर जाएंगे.

रोहित अपने 7 हजार रन पूरे करने से मात्र 94 रन दूर हैं. अगर रविवार को वह पाकिस्‍तान के खिलाफ 94 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से सात हजार रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.

और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs PAK: पाकिस्तान से महामुकाबले के लिए भारत तैयार, जानें किसको मिलेगी आज जगह 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 186 मैचों के अपने वनडे करियर में 180 पारियों में 45.43 की औसत से 6906 रन बनाए हैं.

बता दें कि विराट ने करीब 2 साल पहले 161 पारियों में और गांगुली ने 2001 में 174 पारियों में यह आकंड़ा छुआ था. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2012 में 189वें मैच में यह आकंडा छुआ था. अगर रोहित ऐसा कर लेते हैं तो वह सबसे तेजी से 7 हजार के क्‍लब में शामिल होने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.

और पढ़ें: VIDEO Asia Cup 2018, Ind vs Pak: जब पाकिस्तानी फैन ने गाया भारत का राष्ट्रगान, सोशल मीडिया पर लोग हुए मुरीद 

उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला इस सूची में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 150 पारी में यह आंकड़ा पार किया था. दूसरे स्थान पर विराट कोहली और तीसरे स्थान पर एबी डीविलियर्स हैं. एबी डिविलियर्स हैं ने 166 पारियों में यह कारनामा किया था.