logo-image

Asia Cup 2018, Ind vs Ban: भारत ने जीता सातवां खिताब, बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था। वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है।

Updated on: 29 Sep 2018, 01:25 AM

नई दिल्ली:

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को भारत की टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार ख़िताब जीतने में कामयाब रही.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। मौजूदा विजेता भारत छह बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश ने तीसरी बार फाइनल में कदम रखा है और उसकी कोशिश अपने पहले खिताब को हासिल करने की है।

बांग्लादेश ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के फाइनल मैच में भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम 48.3 ओवरों में 222 रनों पर ही ढेर हो गई। 

दास ने अपनी शतकीय पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। 

भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। केदार जाधव को दो सफलताएं मिलीं जबकि जसप्रीत बुमराह तथा युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। 


स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

Ind vs Ban updates:

# भारत ने बंगलादेश को 3 विकेट से हराया, जीता सातवां एशिया कप

# 40  ओवर के बाद भारत का स्कोर 172/5

39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 169/5

केदार जाधव को रिटायर्ड हर्ट करनेका फैसला किया गया है. भुवनेश्वर कुमार मैदान पर आ गए हैं

37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/5

# मुस्तफिजुर की गेंद पर भारत को लगा पांचवा झटका, धोनी आउट

# केदार जाधव ने लेग स्टंप के बाहर फुलटॉस का फायदा उठाकर जोरदार चौका जड़ा

# चिंता की बात यह है कि केदार जाधन के मांसपशियों में खिंचाव आ गया है . यह सीरियस हो सकता है. फिजियो मैदान पर आ चुके हैं. केदार पहले भी ऐसे ही चोटिल होकर लंबे वक्त तक टीम से बाहर रह चुक हैं. खेल रुका हुआ है.

केदार जाधव को नजरें जमाने में हो सकता है वक्त लगेगा लिहाज धोनी के ऊपर अब स्कोरबोर्ड को चलायमान रखने की जिम्मेदारी है. लेकिन केदार जाधन ने आते ही छक्का जड़ा. महमूदुल्ला की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए जोरदार छक्का जड़ा.

भारत को लगा चौथा झटका, दिनेश कार्तिक आउट

# बांग्लादेश ने मेंहदी हसन को वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया, धोनी ने चौके के साथ स्वागत किया

# भारत के 100 रन पूरे, 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/3

# मुस्तफिजुर की गेंद पर धोनी का शानदार चौका

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3

# नजमुल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लंबा छक्का जड़ा

अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा, भारत को लगा तीसरा झटका

रोहित-कार्तिक ने भारत की पारी को संभाला, अर्धशतक के करीब शर्मा

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/2

शुरुआती झटकों के बाद भारत बैकफुट पर, रायडू आउट

# धवन का विकेट गिरने का रोहित के ऊपर कोई असर पड़ता नहीं रहा है. मुस्तफिजुर की हल्की सी शॉर्ट बॉल को स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्के के लिए जड़ दिया. बेहतरीन बल्लेबाजी . 27 रन पर खेल रहे हैं रोहित शर्मा.

भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट

इसी के साथ बांग्लादेश की पारी खत्म. बेहद सटीक यॉर्कर पर रूबेल क्लीन बोल्ड हुए

बांग्लादेश की पारी समाप्त, 222 रन पर ऑल आउट

#बांग्लादेश को लगा छठा झटका, स्कोर 188/6

# सौम्य सरकार ने जाधव की गेंद पर छक्का जड़ कर ओवर की शुरुआत की

#केदार जाधव और बुमराह का आक्रमण जारी है. भारत ने आज के मुकाबले में जिस तरह से मजबूत आगाज के बाद बांग्लादेश की पारी ढही है, उससे पता चलते है कि बड़े मुकाबले के दबाव से निपटने के लिए जिस अनुभव की जरूरत होती है वह इस टीम के पास अभी पूरी तरह से नहीं आ पाया है. लिटन दास अब काफी शांत नजर आ रहे हैं.  उनके और सौम्य सरकार के बीच 15 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

#कुलदीप यादव मोर्चे पर लगे हुए हैं. भारतीय टीम अब इस पारी में पूरी तरह से हावी है.

#बांग्लादेश के अब भी 15 ओवर बचे हुए हैं और उसकी कोशिश उन्हें खेलने की होगी जिसके लिए विकेट बचाकर खेलने की दरकार है.

# लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैं लेकिन अब रन बनाना उतना आसान नजर नहीं आ रहा है.

# एक वक्त बांग्लादेश 270 के आसपास पहुंचता दिख रहा था लेकिन अब 250 रन का स्कोर खड़ा करना भी बड़ी उपलब्धि होगा.

# 35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 160/5

भारत ने 2016 में बांगलादेश को हराकर ही टूर्नामेंट अपने नाम किया था और एक बार फिर यह दोनों आमने-सामने हैं। बांग्लादेश ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मोमिनुल हक के स्थान पर नजमुल इस्लाम को टीम में जगह मिली है।