Asia Cup 2018 : इस बार हो सकता है बड़ा उलटफेर, एशिया कप की छुपी रुस्तम है यह टीम

जहां हांगकांग ने कुआलालम्पुर में खेले गए एशिया कप क्वालीफ़ायर के रोमांचक फाइनल में यूएई को दो विकेट से हराकर पहली बार क्वालीफाई किया है, वहीं अफगानिस्तान की टीम ने अगस्त में हुए आयरलैंड दौरे पर एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीता था।

जहां हांगकांग ने कुआलालम्पुर में खेले गए एशिया कप क्वालीफ़ायर के रोमांचक फाइनल में यूएई को दो विकेट से हराकर पहली बार क्वालीफाई किया है, वहीं अफगानिस्तान की टीम ने अगस्त में हुए आयरलैंड दौरे पर एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीता था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asia Cup 2018 : इस बार हो सकता है बड़ा उलटफेर, एशिया कप की छुपी रुस्तम है यह टीम

Asia Cup 2018 Event Banner

एशिया कप 2018 में खिताबी जीत के लिए 6 टीमों के बीच दौड़ आज से शुरू हो गई है। आज (शनिवार) श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। ऐसे में जहां सभी की नजरें मजबूत टीमों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की ओर होंगी वहीं यह भी देखने लायक होगा कि पहली बार खिताब की रेस में शामिल हांगकांग और अफगानिस्तान की टीम क्या उलटफेर करके दिखाती हैं।

Advertisment

जहां हांगकांग ने कुआलालम्पुर में खेले गए एशिया कप क्वालीफ़ायर के रोमांचक फाइनल में यूएई को दो विकेट से हराकर पहली बार क्वालीफाई किया है, वहीं अफगानिस्तान की टीम ने अगस्त में हुए आयरलैंड दौरे पर एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीता था।

एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकती है। टूर्नामेंट में शामिल अन्य टीमों की अपेक्षा कमजोर नजर आने वाली अफगानिस्तान की टीम में कई छुपे रुस्तम शामिल हैं।

और पढ़ें: Asia Cup 2018: भारतीय टीम की तैयारी के लिए BCCI ने India A के 5 गेंदबाजों को भेजा दुबई 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। अफगानिस्तान की टीम में शामिल चार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मुजीब उर-रहमान, मोहम्मद नबी और शर्राफुद्दीन हैं। गौरतलब है कि स्पिन गेंदबाज राशिद खान और मोहम्मद नबी पहले ही विश्व स्तर पर अपनी गेदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं।

हाल ही में आयरलैंड दौरे पर गई अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान को प्लेयर आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला था।

कप्तान असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी अपनी शानदार बल्लेबाजी से किसी भी टीम के गेंदबाज को चौंका देने का दम रखते हैं।

इनके अलावा शर्राफुद्दीन को भी टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में अफगानिस्तान के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं। उनका पिछला मैच इस साल मार्च में विश्व कप क्वालीफायर में था। इसके अलावा, उन्होंने छह टी-20 मैच भी खेले हैं।

और पढ़ें: Asia Cup 2018: खिताबी जीत पर है नजरें, सिर्फ पाकिस्तान को हराना लक्ष्य नहीं 

मुनीर अहमद नए खिलाड़ी हैं, जिन्हें अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है। हालांकि, इसमें तेज गेंदबाज दौलत जादरान शामिल नहीं हैं। मुनीर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्हें मोहम्मद शाहजाद के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान की टीम: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, हसमतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदन नइब, राशिद खान, मुजीब उर-रहमान, आफताब आलम, इशानुल्लाह जनात, सैय्यद शिरजाद, वफादार, मुनीर अहमद।

Source : News Nation Bureau

INDIA asia-cup rashid khan mohammed nabi UAE Asia Cup 2018 afghanistan squad Afghanistan team analysis Team preview Stats and analysis
      
Advertisment