/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/19/aisha-cup-48.jpg)
भारत-पाकिस्तान बल्ला थामे जब भी मैदान पर एक साथ उतरते हैं वो मैच कम और 'जंग' ज्यादा नजर आता है. दोनों तरफ के क्रिकेट प्रेमियों की धड़कन तब तक रूकी रहती थी जबतक की महामुकाबले का अंजाम ना आ जाए. लेकिन एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां भारत और पाकिस्तान एक साथ नजर आए वो भी मुस्कुराते हुए. बात भारतीय फैन और तेंडुलकर की दिवानगी के लिए मशहूर सुधीर और पाकिस्तान की टीम के बड़े प्रशंसक बशीर चाचा उर्फ शिकागो चाचा की हो रही है. ये दोनों अपने-अपने देशों को चियर्स करने के लिए पहुंचे. लेकिन इसके पीछे एक कहानी है.
With @chachacricketpkpic.twitter.com/TuCzB79YTL
— Sudhir Kumar Gautam (@Sudhir10dulkar) September 17, 2018
और पढ़ें : India vs Pakistan Asia Cup 2018 : जानिए दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड, देखें किसका पलड़ा है भारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब पाकिस्तान के बशीर चाचा यूएई पहुंचे तो उनके दोस्त और भारतीय टीम के समर्थक सुधीन नहीं दिखे. जिसके बाद उन्होंने उसे फोन मिलाया. सुधीर ने कहा कि वो आर्थिक मुश्किलों से गुजर रहे हैं इसलिए एशिया कप में नहीं आ पाएंगे. जिसके बाद बशीर चाचा ने सुधीर का टिकर कराया.
Thank you Chacha Chicago. If not for you I will not be here waving the Indian Flag #INDvPAK Congratulations Team India. pic.twitter.com/lzRcUWPGTt
— Sudhir Kumar Gautam (@Sudhir10dulkar) September 19, 2018
अब दोनों एक साथ अपनी-अपनी टीम की हौसलाफजाई करते नजर आ रहे हैं. सुधीर गौतम ने शिकागो चाचा के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्रिकेट सीमाओं से परे हैं. शिकागो चाचा और बांग्लादेश के शोएब टाइगर के साथ.'
Pictures from #INDvHK last evening. Get ready for a fantastic game today. #INDvPAK it is. Can't wait #AsiaCup2018pic.twitter.com/jZ5p8BVssb
— Sudhir Kumar Gautam (@Sudhir10dulkar) September 19, 2018
गौरतलब है कि 6 साल की उम्र से ही सुधीर कुमार सचिन तेंडुलकर के फैन रहे हैं. सचिन भी मिलकर उनसे खुश हुए.
और पढ़ें : IND vs SL महिला क्रिकेट : पहले टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया, पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी
Source : News Nation Bureau