New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/27/AsgarAfghanafganistancaptain-95.jpg)
भारत बनाम अफगानिस्तना मैच टाई हुआ था. फोटो में अफगान टीम के कप्तान
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत बनाम अफगानिस्तना मैच टाई हुआ था. फोटो में अफगान टीम के कप्तान
भारत के खिलाफ टाई मैच को जीत के समान करार देने वाले अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उनकी टीम ने अपने लीग मैच अबुधाबी के बजाय यहां खेले होते तो वह इस समय एशिया कप फाइनल में होती. भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां मैच रोमांचक टाई के रूप में समाप्त हुआ. मोहम्मद शहजाद के शतक की मदद से अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 252 रन बनाये और भारतीय टीम को इसी स्कोर पर आउट कर दिया.
पढ़ें - Asia Cup 2018 : पाकिस्तान को पटक बांग्लादेश फाइनल में, शुक्रवार को भारत के साथ होगा महामुकाबला
अफगान ने एशिया कप मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ टाई मैच खेलते हो यह जीत जैसा होता है. भारत ने पिछले दो मैचों में आसानी से लक्ष्य हासिल किया लेकिन हमने उनके लिये मुश्किलें खड़ी की. इस तरह के कड़े मैच प्रशंसकों के लिये भी अच्छे होते हैं.’’
पढ़ें - IND vs AFG Asia Cup 2018 : रोमांचक मुकाबले में टाई हुआ मैच, भारतीय टीम ऑलआउट
अफगानिस्तान ने इस मैच से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच करीबी अंतर से गंवाये थे. उसने लीग चरण में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया था और फिर से दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें - PAK vs BAN Asia Cup 2018 :बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से रौंदा
अफगान ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास था कि हम फाइनल में खेलेंगे. मैं जानता था कि दुबई की परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं क्योंकि हमने यहां काफी क्रिकेट खेली है लेकिन हमारे सभी मैच अबुधाबी में थे.’’ उन्होंने विवादास्पद कार्यक्रम के संदर्भ में कहा, ‘‘अगर वे इस पिच पर होते तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि अफगानिस्तान फाइनल में पहुंच जाता. हमारे साथ थोड़ी बेवफाई हुई है.’’
पढ़ें - 6 खिलाड़ी जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जिताया मैच, एमएस धोनी नहीं कोई और है यह भारतीय खिलाड़ी
अफगान ने शहजाद की तारीफ की और साथ ही कहा कि उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है जो इससे पहले उनका कमजोर पक्ष था. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. पहले यह हमारा कमजोर पक्ष था. शहजाद ने बहुत अच्छी और सकारात्मक क्रिकेट खेली. उनकी शुरूआती साझेदारी अच्छी थी और हमारे स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी. ’’
Source : PTI