Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स ने बनाई जगह

Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स ने बनाई जगह

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स ने बनाई जगह( Photo Credit : Social Media)

Afghanistan Squad for 2023 Asia Cup : एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 2023 एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. हशमतुल्लाह शाहिदी को इस टीम की कमान सौंपी गई है. एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 

Advertisment

2023 एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : 4 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, अहमदाबाद में सभी कप्तान होंगे मौजूद

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

इन मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी?

एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की मेजबानी श्रीलंका करेगा. एशिया कप के मुकाबले कैंडी, मुल्तान, लौहार और कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला 30 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम :   रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नाजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शरीफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, मोहम्मद नईम.

2023 एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम- खेल मंत्रालय की मंजूरी के अधीन- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चैरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना.

asia-cup-2023 Asia cup afghanistan squad players list afghanistan Asia Cup Afghanistan Squad एशिया कप asia-cup यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Afghanistan Asia Cup 2023 squad india asia cup 2023 squad sri lanka squad for asia cup 2023 pakistan asia cup squad 2023
      
Advertisment