New Update
/newsnation/media/media_files/qddsEW7eqhVcmyHJnrMb.jpg)
अरशद नदीम (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अरशद नदीम (Social Media)
Arshad Nadeem Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र एथलीट अरशद नदीम विवादों में घर गए हैं. दरअसल पेरिस से पाकिस्तान लौटने के बाद अरशद ने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के नेताओं से मुलाकात की है जो मशहूर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की पॉलिटिकल विंग हैं. बता दें कि लश्कर पर तो संयुक्त राष्ट्र ने बैन लगाया हुआ है.
अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में गोल्ड जीतने पर पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम और यूथ विंग के अध्यक्ष हारिस डार ने उनसे मुलाकात की. इस बात की जानकारी PMML ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है. पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने अरशद नदीम और उनके परिवार के लिए उमराह की टिकट देने का ऐलान भी किया. बता दें कि PMML के यूथ विंग के अध्यक्ष हारिस डार पर लश्कर ए तैयबा के लिए फंडिंग का आरोप है.
अरशद नदीम ने आतंकी से भी की मुलाकात
इसके अलावा, अरशद नदीम को मोहम्मद हैरिस धर के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों के अनुसार, हैरिस धर प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के राजनीतिक मोर्चे मिलि मुस्लिम लीग (एमएमएल) का संयुक्त सचिव है.
پاکستان مرکزی مسلم لیگ کے ترجمان تابش قیوم اور صدر مسلم یوتھ لیگ حارث ڈار کی ارشد ندیم سے وفد کے ہمراہ ملاقات و مبارکباد
— PMML (@PMMLMedia) August 12, 2024
پاکستان مرکزی مسلم لیگ کا قومی ہیرو ارشد ندیم اور ان کے والدین کیلئے عمرہ ٹکٹ سمیت میاں چنوں میں ارشد ندیم IT انسٹی ٹیوٹ بنانے کا اعلان جہاں ارشد ندیم کے گاؤں… pic.twitter.com/4YOGoK1woa
बता दें कि हाफिज सईद ने साल 2017 में पीएमएमएल का गठन किया था. उसने कहा था कि PMML 2018 का चुनाव लड़ेगी, लेकिन अमेरिकी बैन के बाद इसे कभी राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकृत नहीं किया गया.
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. फाइनल में नदीम ने दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया और ओलंपिक इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एथलीट बन गए. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.