Virat Kohli: विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्‍का शर्मा ने शेयर किया बेटे अकाय और वामिका का फोटो

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट विराट कोहली आज जन्मदिन है. किंग कोहली आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय और वामिका के साथ कोहली की एक फोटो शेयर किया है.

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट विराट कोहली आज जन्मदिन है. किंग कोहली आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय और वामिका के साथ कोहली की एक फोटो शेयर किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Birthday

विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्‍का शर्मा ने शेयर किया बेटे अकाय और वामिका का फोटो (Social Media)

Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर साथी और फैंस कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं वाइफ अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को बर्थडे विश करते हुए अपने फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया है. अनुष्का ने पहली बार बेटे अकाय की झलक फैंस को दिखाी है. उन्होंने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली एक साइड बेटे को और दूसरे हाथ में बेटी को लिए खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisment

तस्वीर में बच्चों के साथ पापा की मस्ती

अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी और एविल आई का आइकन शेयर किया है. इस तस्वीर को देखकर कोहली के फैंस काफी खुश हो गए हैं और अपनी-अपनी रिएक्शन दे रहे हैं.

लंदन में अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म

बताते चलें कि 11 जनवरी, 2021 कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका जन्म हुआ था. फिर इसी साल 15 फरवरी, 2024 को बेटे अकाय का जन्म हुआ. बेटे अकाय के जन्म से पहले से ही अनुष्का लंदन में ही रह रही है. कोहली भी ज्यादातर वहीं रहते हैं.

IND vs AUS सीरीज में कोहली पर रहेगी नजर

विराट कोहली हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. 3 मैचों की 6 पारियों में कोहली महज 93 रन बनाए. इस सीरीज में टीम इंडिया को पहली बार अपने घर में टेस्ट में 3-0 से क्लीन स्विप होना पड़ा.

कोहली अब इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे, जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में फैंस की नजर सबसे ज्यादा कोहली पर रहने वाली है, क्योंकि Virat Kohli बेहद की खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. IND vs AUS सीरीज में फैंस को कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है.

IPL 2025 के लिए RCB ने किया है रिटेन

इसी बीच आईपीएल 2025 के लिए RCB ने विराट कोहली का रिटेन किया है. आरसीबी ने कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि IPL 2025 में Virat Kohli आरसीबी की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Virat Kohli Anushka sharma Virat Kohli birthday
      
Advertisment