/newsnation/media/media_files/whRBY5apR3AW8swzQRgs.jpg)
Aman Sehrawat (Image- Social)
Aman Sehrawat: भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में छठा मेडल मिल गया है. 21 साल के अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रांज मेडल जीत भारत को छठा मेडल दिलाया है. सहरावत ने 57 किग्रा भारवर्ग में प्यूर्तो रिको के रेसलर डिरियन क्रूज को 13-5 से हराया. अमन की इस जीत ने 2008 से कुश्ती में चले आ रहे मेडल के सिलसिले को बरकरार रखा है.
2008 से शुरु हुए सिलसिले को रखा बरकरार
भारतीय टीम 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक से लगातार कुश्ती में मेडल जीतती रही है. 2008 में सुशील कुमार ने ब्रांज जीत था, 2012 में लंदन ओलंपिक में सुशील ने सिल्वर मेडल जीता था, 2012 में ही योगेश्वर दत्त ने ब्रांज जीता था. 2016 में साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रांज जीता था. 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने सिल्वर और बजरंग पुनिया ने ब्रांज जीता था. अमन ने पेरिस ओलंपिक में ब्रांज जीत 2008 से कुश्ती में चली आ रही मेडल की परंपरा को बरकरार रखा है.
🇮🇳🔥 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗲𝗹𝗶𝘁𝗲 𝘄𝗿𝗲𝘀𝘁𝗹𝗲𝗿𝘀! A terrific achievement for Aman Sehrawat as he becomes the first Indian wrestler to win a medal at the Paris Olympics.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗮𝗴𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗮𝘁𝗵𝗹𝗲𝘁𝗲𝘀… pic.twitter.com/ldodJOBbY9
सेमीफाइनल में मिली थी हार
अमन सहरावत सेमीफाइनल में पहुंचे थे और उनसे फाइनल में जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में वे जापान के रेई हिगुची से हार गए थे. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीयन चैंपियन नॉर्थ मासेडोनिया के व्लादिमिर इगोरोव को 10-0 से शिकस्त दी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलीमखान अबाकारोव को 12-0 से पटखनी दी थी.
ये भी पढ़ें- बाबर आजम की आलोचना करने वाला खिलाड़ी अरशद नदीम पर हुआ मेहरबान, 1 मीलियन देने की घोषणा की