Advertisment

KL Rahul: केएल राहुल पर ड्रॉप होने का खतरा, सरफराज के बाद इस स्टार बल्लेबाज ने रणजी में शतक लगा टीम में वापसी का दावा ठोका

KL Rahul: केएल राहुल एक बार फिर से जरुरत के समय प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. इस वजह से उन पर टीम से ड्रॉप होने का खतरा बढ़ गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
After Sarfaraz Khan Shreyas Iyer century in Ranji Trophy increases KL Rahul Tension

KL Rahul (Image- Social Media)

Advertisment

KL Rahul:  भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल एक बार फिर से जरुरत के समय फ्लॉप रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन अपने होम ग्राउंड में राहुल पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे.

राहुल ने किया निराशा

ऋषभ पंत और सरफराज खान  ने जब चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर दी थी तो अगली बारी राहुल की थी. राहुल की तरफ से एक बड़ी पारी आ जाती तो टीम इंडिया इस मैच में सुरक्षित हो सकती थी. लेकिन राहुल 16 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल पाए थे. 

टीम से बाहर होने का खतरा बढ़ा

बेंगलुरु टेस्ट का परिणाम चाहे जो हो लेकिन अगर कीवियों के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी होती है तो टीम से बाहर जाने वाले कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल ही होंगे. सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल अपनी जगह पूरी तरह सुरक्षित कर ली है. वही राहुल पर टीम से ड्रॉप होने का खतरा भी मंडरा रहा है. संभव है कि उन्हें ड्रॉप कर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया जाए. श्रेयस ने मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी  में शानदार शतक लगाया है. श्रेयस अय्यर ने 190 गेंद पर 142 रन की पारी खेल टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा ठोका है.

टेस्ट से चल रहे बाहर 

बता दें कि श्रेयस अय्यर भी लंबे फॉर्मेट में लंबे समय तक फ्लॉप रहने की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान ही टीम से ड्रॉप हो गए थे. उसके बाद से उन्हें कभी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. रणजी ट्रॉफी में शतक श्रेयस को टीम इंडिया में राहुल की जगह दिला सकता है.

ये भी पढ़ें-  Ramandeep Singh catch Video: वॉट ए कैच, रमनदीप सिंह ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए पकड़ा असंभव कैच

ये भी पढे़ं-  IND vs NZ: 99 पर थे ऋषभ पंत, फिर न्यूजीलैंड ने चली उनकी ही ये चाल और शतक से पहले ही भेजा पेवेलियन

ये भी पढ़ें-  Viral Video: भारत-पाकिस्तान मैच में हो गई लड़ाई, अभिषेक शर्मा से भिड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज, जमकर हुई नोक झोंक

 

cricket news in hindi Sarfaraz Khan shreyas-iyer kl-rahul ranji trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment