Advertisment

AFG vs NZ: एक भी गेंद डाले रद्द हो जाएगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच? जानें कैसा रहेगा नोएडा का मौसम

AFG vs NZ Only Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी वाली एकमात्र टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन गई है. मैच के दोनों दिन एक भी गेंद तो दूर टॉस भी नहीं हो पाया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
AFG vs NZ Live

रद्द हो जाएगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच (Social Media)

Advertisment

Afghanistan vs New Zealand Test Match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का एकमात्र टेस्ट मुकाबला 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन ग्रेटर नोएडा स्टेडियम के खराब सुविधा की वजह से यह मैच सुर्खियों में आ गया है. दरअसल बारिश की वजह से 2 दिन इस टेस्ट मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका जा सकी. 8 सितंबर यानी रविवार को शाम में यहां बारिश हुई. इसी वजह से शहीद विजय सिंह का ग्राउंड गीला हो गया और वहां पानी निकालने की अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस वजह से दोनों दिनों का खेल रद्द करने का फैसला गया है.

लगातार दूसरा दिन हुआ रद्द

ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जबकि 9 सितंबर से बारिश नहीं हुई है. मगर, मैच शुरू होने के एक दिन पहले काफी बारिश हुई थी और तभी से मैदान की आउटफील्ड गीली है. इतना वक्त बीत गया है, लेकिन ग्राउंड्समैन अब तक इसे सुखा नहीं पाए हैं. नतीजन, मैच शुरू ही नहीं हो पा रहा है. इस कारण दूसरे दिन को भी रद्द घोषित कर दिया गया है. बताते चलें कि अब तक मैच का टॉस भी नहीं हो सका है. दो दिन बिना गेंद फेंके गुजर चुके हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या तीसरे दिन मैच हो पाएगा.

तीसरे दिन भी खेल होना मुश्किल

मैच के तीसरे दिन यानी बुधवार (11 सितंबर) को भी ग्राउंड गीला हो सकता है. ऐसे में मैच का होना मुश्किल लग रहा है. वहीं एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन बुधवार को दिन में 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. बादल छाए रहने की उम्मीद है और तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं रात में बारिश की संभावना 61 प्रतिशत तक है. ऐसे में अगर तीसरे दिन भी खेल शुरू होगी इसकी कम संभावना है. 

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंज की टीम : 

अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई, इक्रिम अलिखिल (विकेटकीपर), बहीर शाह महबूब, शाहिदुल्लाह कमल, अजमतुल्लाह ओमारजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर खान पक्तीन, क्वेस अहमद, खलील अहमद, निजात मसूद.

न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग.

AFG vs NZ Noida Test Match AFG vs NZ Weather Report cricket news in hindi AfG vs NZ
Advertisment
Advertisment
Advertisment