/newsnation/media/media_files/pAvzhVs6pcfwbGNfs3eu.jpg)
IND vs BAN (Image- Social Media)
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है. इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय स्कवॉड में इस सीरीज के लिए बतौर ओपनर सिर्फ अभिषेक शर्मा को चुना गया था. इसलिए इस बात की चर्चा थी कि उनके साथ टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा. अब इस राज से पर्दा उठ चुका है.
ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत
पीटीआई के मुताबिक बांग्लादेश के खिसाफ पहले टी 20 में अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. सैमसन के लिए ये बहुत ही बड़ा मौका होगा. अभी तक उन्हें करियर में बेहद कम मौके मिले हैं और जो मौके मिले हैं उसमें उन्हें मीडिल ऑर्ड़र में खेलने का मौका मिला है. बांग्लादेश सीरीज में ओपनिंग का मौका मिलना उनके लिए एक बड़े अवसर की तरह है. वे इस मौके का फायदा उठाकर इस फॉर्मेट में जगह पक्की कर सकते हैं.
INDIAN OPENERS CONFIRMED. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2024
Suryakumar Yadav confirms Sanju Samson will open with Abhishek Sharma. (PTI). pic.twitter.com/9sP5DyJE8M
करियर पर नजर
संजू सैमसन 2015 से भारत के लिए खेल रहे हैं लेकिन हमेशा टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2024 का हिस्सा रहे सैमसन अभी तक मात्र 30 टी 20 मैच खेल सके हैं. 2 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 444 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन है.
अभिषेक लगा चुके हैं शतक
अभिषेक शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अपने दूसरे ही मैच में शतक लगाकर तहलका मचा दिया था. 5 टी 20 मैचों में 1 शतक सहित 124 रन बनाने वाले अभिषेक ने 2 विकेट भी झटके हैं. बांग्लादेश सीरीज अभिषेक के लिए भी काफी अहम है. अगर उनका प्रदर्शन 3 टी 20 में अच्छा रहा तो वे आगे की सीरीज में भी टीम में बतौर ओपनर जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Team India: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के पिता के साथ धोखाधड़ी, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम के लिए आई खुशखबरी, खुशी से झूमे फैंस