logo-image

इंडोनेशिया ही नहीं दुनिया की इन भीषण भीड़ आपदाओं ने भी दहलाया दिल

अगर इन सभी हादसों को याद किया जाए तो पता चलता है कि मक्का में हज के दौरान भी श्रद्धालुओं को कई बार मची भगदड़ में जान से हाथ धोना पड़ा. वह भी तब जब हर साल मक्का में हज को लेकर तैयारियां बीते साल की तुलना में कहीं बेहतर होती हैं.

Updated on: 02 Oct 2022, 08:42 PM

highlights

  • दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भीड़ भरे स्थानों पर दिल दहलाने वाले हादसे हुए
  • भारत में भी मंदिरों और राजनीतिक रैलियों में अव्यवस्था ने सैकड़ों की जान लीं

नई दिल्ली:

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के मलंग में शनिवार रात फुटबॉल मैच के बाद भड़की हिंसा ने उन तमाम हादसों की याद दिला दी है, जो भीड़-भाड़ वाली जगह पर अलग-अलग कारणों से हुए. मलंग का हादसा तो फुटबॉल प्रशंसकों के उत्पात पर पुलिस के आंसू गैस के गोले दागने से हुआ, लेकिन अन्यत्र हुए हादसे भी दिल दहलाने वाले रहे हैं. इंडोनेशिया में ही भगदड़ की वजह से दम घुटने से 174 लोग मारे गए और 180 से ज्यादा लोग घायल है, जिनमें से दर्जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अगर इन सभी हादसों को याद किया जाए तो पता चलता है कि मक्का में हज के दौरान भी श्रद्धालुओं को कई बार मची भगदड़ में जान से हाथ धोना पड़ा. वह भी तब जब हर साल मक्का में हज को लेकर तैयारियां बीते साल की तुलना में कहीं बेहतर होती हैं. भारत में भी कई मंदिरों में मची भगदड़ लोगों के जेहन में ताजा है. 

3 दिसंबर 1979- सिनसिनाटी में रिवरफ्रंट कोलेजियम में कंसर्ट के दौरान मची अफरा-तफरी में 11 लोगों को अपन जान से हाथ धोना पड़ा. 

20 जनवरी 1980- कोलंबिया में बुलफाइट के दौरान लकड़ी से बनाया गया अस्थायी स्टेडियम ढह गया. इस हादसे में  200 दर्शकों की जान गई.

20 अक्टूबर 1982- मॉस्को में यूईएफए कप के तहत स्पार्तक मॉस्को और नीदरलैंड्स के हारलेम के बीच मैच खेला जा रहा था. प्रशंसकों के उन्मादी होने के बाद 66 लोग मृतकों की गिनती में शामिल हुए. 

28 मई 1985- ब्रुसेल्स में लिवरपूल और जुवेंतस के बीच यूरोपियन कप का फाइनल खेला जा रहा था. प्रशंसकों के बीच भड़की हिंसा में 39 लोग मारे गए. 

13 मार्च 1988- नेपाल के काठमांडू में हजारों फुटबॉल प्रेमी मैच देख रहे थे अचानक ओलों के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. सभी ताला बंद गेट की तरफ भागे और भगदड़ में 93 लोग मारे गए. 

यह भी पढ़ें- कैसे हुई इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच हिंसा, जिसमें मारे गए 174 लोग

15 अप्रैल 1989- इंग्लैंड के शैफ्फील्ड में हिल्सबॉरो स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा दर्शकों के बीच अचानक हिंसक झड़प हो गई. नतीजतन 97 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. इस हादसे का एक पीड़ित 2021 में निमोनिया से मरा, यह उस हादसे में आई चोटों का परिणति थी. 

2 जुलाई 1990- सऊदी अरब में हज के दौरान 1,426 हाजरीन जिनमें अधिसंख्य एशियाई थे, मक्का से मीना जाने वाली सुंरग में भगदड़ में मारे गए. 

13 जनवरी 1991- दक्षिण अफ्रीका के ओप्पनहीमर स्टेडियम में हिंसा भड़कने के बाद उससे बच कर भागने की कोशिश में 42 लोग मारे गए. 

23 मई 1994- हज में मची भगदड़ में 270 मुस्लिम श्रद्धालु मारे गए. 

23 नवंबर 1994- नागपुर में एक राजनीतिक आंदोलन के दौरान भगदड़ मचने से 113 लोग मारे गए. 

16 अक्टूबर 1996- ग्वाटेमाला सिटी में ग्वाटेमाला और कोस्टारिका के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में मची भगदड़ में 84 लोग मारे गए और 147 घायल हुए. 

9 अप्रैल 1998- मक्का में एक पुल पर मची भगदड़ में 118 हाजी मारे गए. 

11 अप्रैल 2001- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 43 लोग मारे गए. 

9 मई 2001- घाना की राजधानी एक्करा में उन्मादी भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिस कारण मची भगदड़ में 120 से अधिक लोग मारे गए. 

यह भी पढ़ेंः क्या 'सहेली' ला रही है भारतीय महिलाओं की प्रजनन दर में कमी, 20 फीसदी गिरी दर

17 फरवरी 2003- शिकागो के एक नाइट क्लब के निकास द्वार से जुड़ी सीढ़ियों पर मची भगदड़ में 21 लोग मारे गए. 

20 फरवरी 2003- वारविक, रोड्स आईलैंड में ग्रेट व्हाइट कंसर्ट के दौरान लगी आग की चपेट में आकर 100 मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए. 

1 फरवरी 2004- मक्का के जमारात पुल के पास एक रस्म अदायगी के वक्त फैली घबराहट और इस कारण मची भगदड़ में 251 लोग मारे गए. 

25 जनवरी 2005- महाराष्ट्र के मंधारदेवी मंदिर में मची भगदड़ में 265 श्रद्धालु मारे गए. 

31 अगस्त 2005- बगदाद की तिगरिस नदी के पुल से धार्मिक कार्यक्रम देख रहे 640 शिया मुसलमान अचानक रैलिंग के ढह जाने से मारे गए. 

12 जनवरी 2006- मक्का में हज के दौरान मची भगदड़ में 345 हाजरीन मारे गए. 

4 फरवरी 2006- फिलिपींस के मनीला में एक टीवी शो के लिए ऑडिशन देने आए प्रतिभागियों के बीच मची भगदड़ में 78 लोग एक-दूसरे के पैरों के नीचे कुचल कर मारे गए. 

30 सितंबर 2008- जोधपुर के एक मंदिर में मची भगदड़ की चपेट में आकर 168 हिंदू श्रद्धालु मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. 

24 जुलाई 2010- जर्मनी में लव परेड म्यूजिकल फेस्टिवल के दौरान लोगों की भीड़ से बुरी तरह पैक एक सुरंग में मची भगदड़ में 21 लोग मारे गए औऱ 650 से अधिक घायल हुए.

22 नवंबर 2010- कंबोडिया की राजधानी में आयोजित एक समारोह के दौरान मची भगदड़ में 340 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. 

यह भी पढ़ें- आखिर है क्या IAMC? जिस पर लग रहा है भारत विरोधी खबरें फैलाने का आरोप

27 जनवरी 2013- ब्राजील के सेंटा मारिया स्थित किस नाइट क्लब में हुए अग्निकांड ने 200 से अधिक लोगों को मार डाला.

24 सितंबर 2015- सऊदी अरब में हज के दौरान भगदड़ में 2,411 मुस्लिम श्रद्धालु मारे गए. 

30 अप्रैल 2021- इजरायल में माउंट मेरॉन पर आयोजित वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ में 45 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. 

5 नवंबर 2021- ह्यूस्टन म्यूजिक फेस्टिवल में रैपर ट्रेविस स्कॉट की परफॉर्मेंस के दौरान प्रशंसकों ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की. इस कारण मची भगदड़ में 10 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. 

1 अक्टूबर 2022- इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान दंगा और पुलिस के आंसू गैस छोड़ने से मची भगदड़ में 174 मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए.