क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस? जानें क्या है 25 जनवरी को मनाने का कारण और महत्व

National Voters Day 2024: भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत 20211 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने की थी. 2011 में देश में पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
National Voters Day

National Voters Day ( Photo Credit : Social Media)

National Voters Day 2024: हर साल देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. देश के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और उसके लिए जागरुक ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य है. इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है. जिन लोगों के पास आज भी अपना वोटर आईडी नहीं है ऐसे लोगों को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से जागरूकता किया जाता है. जिससे वह अपना नाम अपने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में दर्ज कराएं और अपना वोट बनवाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. इस दिन भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मंच पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है और लोगों को मताधिकार के लिए जागरुक करता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: रामलला की तीसरी मूर्ति भी आई सामने, जानें राम मंदिर में कहां पर होंगे स्थापित?

कब हुई इस दिवस को बनाने की शुरुआत

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत 20211 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने की थी. 2011 में देश में पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था. इसके लिए 25 दिन का दिन चुना गया था. इसके बाद से लेकर अब तक हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा. इस साल यानी 2024 में भारत अपना 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है.

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता

25 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भारत 1947 में ब्रिटिश शासन की 200 साल की गुलामी के बाद आजाद हुआ. इसके तीन साल बाद यानी 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया. देश का संविधान लागू होने से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 1950 को भारत में चुनाव आयोग की स्थापनी की गई. इसी के चलते 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए चुना गया. 

ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: 26 january के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने बदला अपना शेड्यूल, सुबह 4 बजे शुरू होंगी सेवाएं

क्या है इस दिन को मनाने का महत्व

किसी भी राष्ट्र के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं की अहम भूमिका होती है. ऐसे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के नागरिकों को प्रोत्साहित करता है. जो लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने का काम करता है. इस दिवस के माध्यम से देश के युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहन करना, मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ना. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कैंप लगाकर फर्स्ट टाइम वोटर्स को उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र बांटना और उनका पंजीकरण करना भी शामिल है. 

Source : News Nation Bureau

national voters day importance Utility News national voters day 2024 National voters day history of national voters day
      
Advertisment