Advertisment

टोलाबाजी से लेकर खेला होबे... बंगाल चुनाव में जमकर चल रहे जुबानी तीर, जानें किसने क्या कहा

West Bengal Assembly Election 2021: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निशाने पर टीएमसी है तो वहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निशाना बना रही हैं. ममता बनर्जी ने अपने पैर में लगी चोट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
modi mamata

बंगाल चुनाव में जमकर चल रहे जुबानी तीर, जानें किसने क्या कहा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है. मतदान की तारीख नजदीक आते ही जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. राजनीतिक दल एक दूसरे पर तीखे प्रहार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निशाने पर टीएमसी है तो वहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निशाना बना रही हैं. ममता बनर्जी ने अपने पैर में लगी चोट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. बंगाल के चुनाव में खेला शब्द का प्रचार में सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है. आइये जानते हैं बंगाल में किस नेता ने चुनाव प्रचार में क्या हमला किया. 

मोदी पर  ममता  का बयान
•        प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं
•        पीएम मोदी ने सभी को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था पर किसी को 15 लाख रुपये नहीं मिले.
•        नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडानी का सिंडीकेट है. ये तीनों मिलकर देश को लूट रहे हैं.
•        टीका लगाकर और पान चबाकर वो लोग बंगाल की संस्कृति को खराब कर रहे हैं.
•        बीजेपी वाले उत्तर प्रदेश से गुंडे बुला रहे हैं
•        दिल्ली में किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं और बंगाल आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है

ममता का बयान - पहले सीपीएम मारती थी और अब बीजेपी मार रही है
•        चुनाव के समय हर बार मुझे मारा.
•        मेरा सिर तोड़ दिया. मेरा हाथ तोड़ दिया गया था.
•        गोली मारी गई थी. लाठी मारी गई थी.
•        कमर और पेट में मारा गया था. मैं कमर में बेल्ट बांधती हूं.
•        केवल एक पांव बाकी था. उसे भी तोड़ने की कोशिश की गई ,ताकि मैं अपने पैर पर नहीं खड़ी हो सकूं
•        लेकिन मेरे साथ लाख-लाख लोग खड़े हैं, जो मेरे लिए खड़े रहेंगे और विरोध करेंगे.
•        पहले सीपीएम मारती थी और अब बीजेपी मार रही है. ”
•        कोई भी जख्म उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत तय करने से रोक नहीं पाएगा।

ममता का अमित शाह पर बयान
•        शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गए हैं
•        देश चलाने के बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं
•        वे चाहते क्या हैं? क्या वे मेरी हत्या करना चाहते हैं
•        क्या वे सोचते हैं कि वह मुझे मारकर यह चुनाव जीत लेंगे
•        अगर वह ऐसा सोचते हैं, तो वह गलत हैं
•        टीएमसी के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं
•        क्या गृहमंत्री देश चलाएंगे या वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, नेताओं को परेशान करने में समय बिताएंगे?
•        क्या वह गृह सचिव को परेशान करेंगे? सीबीआई नोटिस भेजेंगे?
•        राजनीतिक विरोधियों के यहां सीबीआई और ईडी की टीमें भेजते हैं
•        वे नंदीग्राम जमीन आंदोलन करने वालों को नोटिस भेज रहे हैं
•        क्या अमित शाह चुनाव आयोग को चला रहे हैं?
•        उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ?
•        मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया

ममता पर हमले के बाद बीजेपी नेताओं के बयान
•        अमित शाह :----ममता बनर्जी को पैर में चोट लगी है और उन्हें दर्द हो रहा है। बीजेपी के 130 कार्यकर्ता मारे गए, क्या ममता को उनकी माताओं का दर्द महसूस होता है
•        रवि किशन :---"व्हील चेयर पर दीदी बैठे, सबसे मांगे वोट 24 घंटे में प्लास्टर कटा, ये कैसी थी चोट."
•        कैलाश विजयवर्गीय :---सहानुभूति के लिए ममता कर रहीं नाटक
•        हरियाणा के मंत्री अनिल विज :---ममता बनर्जी राकेश टिकैत बनना चाहती हैं। वे चाहती है कि थोड़े आंसू बहाकर लोगों की सहानूभूति बटोर ली जाए

ममता का बयान - श्री राम से बड़ी हैं दुर्गा
•        बीजेपी को वोट मत दीजिएगा
•        वोट दिया तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगे
•        आपको जय श्री राम कहना पड़ेगा, आप जय सिया राम नहीं बोल पाएंगे
•        भगवान राम मां दुर्गा की पूजा करते थे क्योंकि वह कद में बहुत बड़ी हैं

पीएम मोदी का बयान
•        दीदी कहती हैं कि खेला होबे तो बंगाल की जनता कह रही है कि खेला खत्म होबे, विकास आरंभ होबे
•        दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा
•        दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं
•        अम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो, तो दीदी गुस्सा.
•        राशन चोरी का जवाब मांगो, तो जेल में डाल दिया जाता है.
•        कोयला घोटाले पर जवाब मांगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं.
•        टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं?
•        आपने रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मारी?
•        पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं
•        50-55 मिनट के लिए, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे, जिसने सभी को चिंतित कर दिया. लेकिन यहां बंगाल में विकास, विश्वास, सपने सब 50-55 साल से डाउन हैं
•        हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे.
•        आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया दीदी'
•        बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?
•        आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।'
•        पिछले 10 साल से यहां टीएमसी की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?
•        आज बंगाल का मानुष परेशान है, वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। वह अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है। वह अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है। पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय।'
•        आपको याद होगा मेरे लिए क्या क्या कहा गया है। कभी रावण कहा गया, कभी दानव, कभी दैत्य तो कभी गुंडा कहा गया। दीदी, इतना गुस्सा क्यों?'
•        लोकसभा चुनाव में आपने- चुपचाप कमल छाप से कमाल किया। आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है। इस बार आपको जोर से छाप, टीएमसी साफ के इरादे से आगे बढ़ना है।

बंगाल रैली में योगी का अब तक का बयान
•        कानून की धज्जियां उड़ाने का राज अब बहुत दिन तक नहीं चलेगा
•        टीएमसी सरकार के बस 45 दिन और रह गए हैं
•        आज बंगाल की धरती पर गुंडों का राज है
•        मैं यहां की जनता की पीड़ा समझता हूं
•        बंगाल में फैली अराजकता को भाजपा सरकार ही दूर कर सकती है
•        ममता दीदी को जय श्रीराम के नारे से चिढ़ है जबकि मेरा स्वागत जय श्रीराम के नारों से हुआ
•        टीएमसी के गुंडों के हाथों कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई है।
•        कांग्रेस व टीएमएसी का काम कट मनी और तोड़ाबाज़ी करना है
•        किसान सम्मान निधि  योजना का लाभ जब यूपी के किसानों को मिल सकता है तो फिर बंगाल के किसानों को क्यों नहीं मिल सकता है।टीएमसी की सरकार में गरीबों को कल्याण पैकेज नहीं मिलते हैं क्योंकि टीएमसी के गुंडे उन पर कब्जा कर लेते हैं
•        टीएमसी के गुंडे यहां के गरीबों के पास केंद्र के पैसों को नहीं पहुचने देते
•        हम बंगाल को तुस्टीकरण की भेंट नहीं चढ़ने देंगे.
•        बंगाल के अंदर दुर्गा पूजा आयोजन को प्रतिबंधित किया जाता है.
•        मुहर्रम के जुलूस को इजाजत दी जाती है
•        2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं
•        राहुल गांधी मंदिर में माथा टेक रहे हैं,लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता।
•        दो मई के बाद टीएमसी की विदाई तय है।
•        टीएमसी के गुंडों को दो मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी।
•        मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है
•        बंगाल में अराजकता का दौर अब खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।
•        हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता।
•        जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा।
•        ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी। वे पहले भी ऐसा करती रही हैं।  कांग्रेस, कम्युनिस्टों, और टीएमसी  ने बंगाल को खोखला बना दिया
•        बंगाल को कांग्रेस कम्यूनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है
•        टीएमसी सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है
•        यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं

बंगाल रैली - अब तक का अमित शाह का बड़ा बयान
•        पिछले दस साल में राज्य में गुंडाराज चरम पर है
•        अब यहां हिंदूओं को अपने त्योहार मनाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है
•        बीजेपी के दबाव के बाद ममता बनर्जी भी सरस्वती पूजन कर रही है, मुझे इससे बहुत खुशी हुई.
•        जय श्री राम का नारा लगता है, तो दीदी बोलती है कि उनका अपमान करते हैं
•        ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में विकास तहस-नहस कर दिया है
•        एक समय था, जब बंगाल भारत का नेतृत्व करता था
•        यही बंगाल अब गुंडाराज में उलझा हुआ है
•        केंद्र की 115 योजनाएं, जो गरीबों को लाभांवित करतीं, उन्हें लागू नहीं होने दिया गया
•        टीएमसी सरकार ने बंगाल में घुसपैठियों को जगह दी, हमारी सरकार एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकाल देगी
•        अम्फान तूफान के बाद केंद्र सरकार ने जो पैसा भेजा, उसे TMC के गुंडे खा गए. हमारी सरकार बनेगी तो इसकी हम जांच करेंगे.
•        मता सरकार सिर्फ भतीजा बढ़ाओ अभियान को चला रही है और आम लोगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
•        चुनाव में हमारे 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं, टीएमसी के राज में राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच हो रहे तीखे जुबानी हमले
  • ममता बनर्जी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 
  • पीएम नरेन्द्र मोदी के निशाने पर टीएमसी
assembly-election-2021 BJP Narendra Modi west-bengal-assembly-polls-2021 amit shah Mamata Banerjee JP Nadda tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment