व्हिस्टलब्लोवर हमला मामले में अबतक 26 लोगों की हुई है गिरफ्तारी : जितेंद्र सिंह

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व्हिस्टलब्लोवर (मुखबिर), आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल एक्टिविस्ट पर हुए हमला मामले में कार्रवाई की जानकारी दी।

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व्हिस्टलब्लोवर (मुखबिर), आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल एक्टिविस्ट पर हुए हमला मामले में कार्रवाई की जानकारी दी।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कांग्रेस सरकारें पाक- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से अन्याय पर जवाब देने में विफल रही : सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व्हिस्टलब्लोवर (मुखबिर), आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल एक्टिविस्ट पर हुए हमला मामले में कार्रवाई की जानकारी दी।

Advertisment

जितेंद्र सिंह ने बताया कि अबतक 8 मामलों में 26 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें 2017 में सोशल और आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले के 6 मामलों 22 लोगों को पकड़ा गया है।

और पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास की ही नहीं, लोकसभा में सोनिया के 'विश्वास' की भी होगी परीक्षा

केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह सदन में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि व्हिस्टलब्लोवर को सुरक्षा प्रदान करने की ज़िम्मेदारी केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) और लोक हित प्रकटीकरण और खबरियों की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) के पास है।

अगर किसी केस में मुखबिर की जान को खतरा होता है तो शिकायत के आधार पर इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को भेजी जाती है। गृह मंत्रालय  व्हिस्टलब्लोवर को सुरक्षा देने वाली एजेंसी में से किसी एक को चुनती है।

बता दें कि सदन में भ्रष्टाचार निवारण बिल पर अपनी राय रखते हुए जितेंद्र सिंह ने सवालों के जवाब में इन बातों की जानकारी दी।

और पढ़ें :अमित शाह के फोन से बनी बात, अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का शिवसेना देगी साथ

Source : News Nation Bureau

Union minister Jitendra singh whistleblowers exposing scam monsoon-session
Advertisment