सुनंदा पुष्कर की मौत बनी रहस्य, जानें अब तक क्या हुआ

सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल में मृत पाई गई थीं. उनका शव दिल्ली के चाणक्यपुरी में लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मिली थी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
sunanda tharoor

सुनंदा पुष्कर की मौत बनी रहस्य, जानें अब तक क्या हुआ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला अभी भी रहस्य बनी हुई है. सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल में मृत पाई गई थीं. उनका शव दिल्ली के चाणक्यपुरी में लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मिली थी. सुनंदा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर से 22 अगस्त 2010 को शादी की थी. सुनंदा पुष्कर की मौत शशि थरूर के साथ शादी के तीन साल, तीन महीने और 15 दिन बाद हुई थी. इस मामले में उनके पति शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. हालांकि एसआईटी जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है.

Advertisment

19 जनवरी 2014 – सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम एम्स में हुआ था. वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि सुनंदा के शरीर पर 12 से ज़्यादा निशान थे. इसमें से एक उनके गाल पर था जो ये बताता है कि उनके चेहरे को तेज़ चोट पहुंची और साथ ही इंसानी दांतों से काटे जाने का एक निशान उनके बायें हाथ पर था. उनके शरीर में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे ये कहा जा सकता कि सुनंदा की मौत दवाइयों के ओवरडोज़ से हुई थी. उनके शरीर में ‘एल्प्राज़ोलम’ (एक एंटी-एन्ग्ज़ाइटी ड्रग की नाममात्र मात्रा में मौजूदगी मिली थी. डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि उनकी मौत गैर-प्राकृतिक और अचानक हुई.

10 अक्टूबर 2014 – मौत के लगभग 9 महीने बाद (सितम्बर 2014 में) एम्स के डॉक्टर्स ने शरीर के ऑर्गन्स की जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी थी. सभी जांचों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई थी जिसे एम्स ने दिल्ली पुलिस को सौंपा था.

6 जनवरी 2015 – वो मौका जब ये केस सुसाइड से बदलकर मर्डर की तरफ़ मुड़ गया. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर ने ख़ुदकुशी नहीं की है बल्कि मर्डर का केस है. दिल्ली पुलिस ने अनजान लोगों के ख़िलाफ़ केस रजिस्टर कर दिया.

फ़रवरी 2016 – दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शशि थरूर से पूछताछ की. शशि थरूर ने ड्रग ओवरडोज़ की बात कही.

15 मई 2018 – दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर पर सुनंदा को ख़ुदकुशी करने के लिए उकसाने के चार्ज लगाए. 3 हज़ार पन्ने की चार्जशीट दायर हुई. चार्जशीट में ये भी लिखा था कि शशि थरूर अपनी पत्नी के साथ क्रूरता से पेश आते थे.

5 जून 2018 – शशि थरूर को दिल्ली में कोर्ट के सामने पेश होना पड़ा. थरूर ने कहा कि वो निर्दोष हैं और कोर्ट में सच्चाई सामने आकर ही रहेगी.

शशि थरूर को अभी तक एक भी बार गिरफ़्तार नहीं किया गया है और उन्हें ज़मानत मिलती रही हैं. मामला कोर्ट में लंबित है.

Source : News Nation Bureau

sunanda pushkar death Shashi Tharoor sunanda pushkar
      
Advertisment