चांगी एयरपोर्ट ने दो साल बाद फिर किया खिताब पर कब्जा. (Photo Credit: न्यूज नेशन)
सिंगापुर सिटी:
सिंगापुर (Singapore) के चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport) ने दुनिया के सबसे अच्छे हवाई अड्डे का खिताब फिर से हासिल कर लिया है. दो साल तक कोरोना महामारी (Corona Epidemic) यात्रा प्रतिबंधों के दौरान चांगी ने कतर के आगे अपना यह ताज खो दिया था. एशियाई हब ने दोहा (Doha) के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दूसरे स्थान पर रखा है, तो तीसरे स्थान पर टोक्यो का हनेडा हवाई अड्डा आता है. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023 की सूची में अमेरिका का एक भी एयरपोर्ट अपनी जगह नहीं बना सका है. पेरिस (Paris) के चार्ल्स डी गॉल समग्र यूरोप में शीर्ष पर उभरा है, हालांकि इस सूची में वह एक पायदान ऊपर उठकर पांचवें पर आया है. सिएटल का टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तरी अमेरिका में उच्चतम रैंक हासिल करने में सफल रहा, लेकिन स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023 की सूची में यह 18वें स्थान पर है, जो पिछले साल 27वें स्थान पर था. मायूसी की बात यह है कि भारत (India) का एक भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप 20 में अपनी जगह बनाने में असफल रहा है.
चांगी 12वीं बार बना दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
चांगी एयरपोर्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ली सिओ हियांग ने कहा, 'चांगी हवाई अड्डे को बारहवीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है. यह मान्यता दुनिया के सभी हवाई अड्डों के लिए बहुत प्रोत्साहन है, जो पिछले दो वर्षों में कोविड-19 की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मजबूती से एक साथ खड़े रहे.' गौरतलब है कि स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण द्वारा निर्धारित किए जाते हैं. इस सूची में कई प्रतिष्ठित एयरपोर्ट कई-कई पायदान नीचे और ऊपर खिसक आए हैं. मसलनॉ
ये 2023 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे हैं, (2022 की रैंकिंग)