/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/30/seema-haider-and-schin-father-79.jpg)
Seema-Haider-and-schin-father ( Photo Credit : news nation)
Seema Haider And Sachin Family Update: फेसबुक प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju) को वहां फ्लैट और ढेरों गिफ्ट मिल रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और उसका प्रेमी सचिन (Sachin) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. सीमा के प्रेमी सचिन के पिता का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सचिन के पिता ने बताया कि पुलिस केस की वजह से उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा परिवार घर में रहने को मजबूर है वेो लोग बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं. घर के हालात सही नहीं हैं. खाने-पीने की काफी दिक्कत आ रही है.
खाने-पीने के पड़े लाले
सचिन के पिता का नाम नेत्रपाल है. नेत्रपाल का कहा, ''हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं. लेकिन जब से पुलिस ने घर से बाहर ना जाने के लिए कहा तब से वो लोग कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं. बस दिनभर घर में ही रहते हैं. खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं. घर में राशन भी नहीं बचा है. हमने लोकल एसएचओ को भी इसके लिए पत्र लिखा है. ताकि वो हमारी बात आगे सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाएं.''
निकले समस्या का हल
नेत्रपाल ने मीडिया के जरिए गुहार लगाई है कि समस्या का समाधान निकाला जाए. अगर ऐसा ही चलता रहा तो भूखा रहने तक की नौबत आ जाएगी. घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं जा पा रहा है. बिना बाहर गए पैसा कमाने का कोई जरिया भी नहीं है. उन्होंने कहा, ''हमारी बात सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाई जाए. ताकि इसका कोई समाधान निकले और हमारी रोजी-रोटी चल सके.''
जारी है मामले की जांच
गौरलतब है कि सीमा हैदर के भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में अरेस्ट गिरफ्तार किया गया. इस बीच सात जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही है. फिलहाल सीमा हैदर मामले में जांच अभी जारी है.
HIGHLIGHTS
- सीमा हैदर और सचिन की बढ़ी मुश्किलें.
- सचिन के पिता ने बयां किया दर्द.
- इस समस्या से छुटकारा चाहते हैं सचिन के पिता.
Source : News Nation Bureau