/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/28/maria-75.jpg)
यह 640 टन कार्गो ले जाने में सक्षम था( Photo Credit : न्यूज नेशन)
रूसी सेना ने दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान यूक्रेन के ध्वजवाहक विमान एन-225 मरिया को नष्ट कर दिया है. ये जानकारी यूक्रेन (Ukraine) के राज्य रक्षा समूह उक्रोबोरोनप्रोम ने टेलीग्राम पर दी. उक्रोबोरोनप्रोम ने कहा कि कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर रूस (Russia) के सैनिकों के हमले में विमान नष्ट हो गया है. बयान के अनुसार विमान की मरम्मत पर तीन अरब डॉलर से अधिक का खर्च आएगा और इसमें लंबा समय लगेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 1980 के दशक में डिजाइन किया गया एएन-225 मरिया अब तक का सबसे लंबा और सबसे भारी हवाई जहाज था. यह 640 टन कार्गो ले जाने में सक्षम था.
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने जताया दुख
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मरिया को गिराए जाने पर अपनी भावनाओं को ऑनलाइन जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'यह दुनिया का सबसे बड़ा विमान था एएन-225 'मरिया'. यूक्रेनी भाषा में इसका अर्थ होता है सपना. रूस ने भले ही हमारे 'मरिया' को नष्ट कर दिया हो लेकिन वे कभी भी एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूरोपीय राज्य के हमारे सपने को नष्ट नहीं कर पाएंगे. हम प्रबल होंगे!' विमान के नष्ट होने पर शोक व्यक्त करते हुए यूक्रेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'दुनिया का सबसे बड़ा विमान मरिया(द ड्रीम) कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में रूसी सेना ने नष्ट कर दिया. हम विमान का पुनर्निर्माण करेंगे. हम एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के अपने सपने को पूरा करेंगे.
The biggest plane in the world "Mriya" (The Dream) was destroyed by Russian occupants on an airfield near Kyiv. We will rebuild the plane. We will fulfill our dream of a strong, free, and democratic Ukraine. pic.twitter.com/Gy6DN8E1VR
— Ukraine / Україна (@Ukraine) February 27, 2022
यह भी पढ़ेंः रूस को मिला बेलारूस का साथ, यूक्रेन सीमा पर तैनात होंगे Nuclear Weapons
विमान कंपनी ने भी जारी किया विमान
इस हादसे पर यूक्रेनी विमान निर्माता कंपनी एंटोनोव ने कहा है कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि विमान की वर्तमान स्थिति क्या है. विमान निर्माण कंपनी ने ट्वीट किया, 'वर्तमान में जब तक विशेषज्ञों द्वारा एएन-225 का निरीक्षण नहीं किया जाता है, हम विमान की तकनीकी स्थिति पर रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं. आगे की आधिकारिक घोषणा के लिए इंतजार करें.'
HIGHLIGHTS
- एएन-225 दुनिया का सबसे लंबा और भारी कार्गो प्लेन
- एक बार में 640 टन कार्गो ले जाने में था सक्षम
- मरम्मत पर तीन अरब डॉलर से अधिक आएगा खर्च