संसद का ऊपरी सदन राज्यसभा आज एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना। राज्यसभा के इतिहास में पहली बार शून्यकाल के दौरान सभी मुद्दों को सफलतापूर्वक उठाया गया।
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने चेयर को थपथपाते हुए सदस्यों को बताया, 'राज्यसभा ने आज इतिहास बनाया है। पहली बार शून्यकाल के सभी लिस्टेड मुद्दों और विशेष मुद्दों को पूरा किया गया।'
नायडू ने कहा कि यह रिकॉर्ड सदन के सदस्यों के सहयोग से ही बन पाया। उन्होंने कहा, 'आपका सहयोग अच्छा रहा और मेरा संचालन भी। इसी वजह से सदन यह रिकॉर्ड बनाने में सफल हो पाया।'
नायडू ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सदस्य सदन का समय बर्बाद नहीं करेंगे और समय के साथ काम करेंगे।
प्रश्न काल की शुरुआत से पहले उन्होंने सबी मंत्रियों को शून्य काल के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों से गुजरने की सलाह देते हुए प्रश्नों का जवाब जल्द से जल्द दिए जाने की सलाह दी ताकि सदन की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।
शून्य काल के दौरान 10 सूचीबद्ध मुद्दों को उठाया गया।
और पढ़ें: सरकार की सफाई, RBI बॉन्ड्स नहीं होंगे बंद, घटेगा ब्याज दर
HIGHLIGHTS
- संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा आज एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना
- राज्यसभा के इतिहास में पहली बार शून्यकाल के दौरान सभी मुद्दों को सफलतापूर्वक उठाया गया
Source : News Nation Bureau