दिल्ली (Delhi) में लगातार ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार की सुबह भी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के साथ हुई, जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 26 जनवरी 2019 को पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) का जश्न मनाएगा. दिल्ली में राजपथ पर शानदार परेड होगी, जिसमें देश के जवान अपना दमखम दिखाएंगे और तिरंगे झंडे को सलामी देंगे. ऐसे में इस बात का भी डर है कि कहीं परेड के दौरान बारिश खलल न डाल दे. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कल मौसम का हाल कैसा रहेगा...!
मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी को दिल्ली में कोहरा रहेगा. साथ तापमान में भी गिरावट आएगी.
डॉक्टर सती देवी (मौसम विभाग वैज्ञानिक, दिल्ली) ने बताया कि शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. साथ में लोगों को कोहरे का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप परेड देखने के लिए दिल्ली का रुख कर रहे हैं तो अपने साथ ज्यादा गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें: 70 वें गणतंत्र दिवस पर ITBP को मिलेंगे 16 वीरता मेडल, आतंकियों को मारने में निभाई थी अहम भूमिका
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. मध्य दिल्ली में रणनीतिक रूप से अहम स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बता दें कि मध्य दिल्ली आतंकवादियों के निशाने पर थी.
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हमले की साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध सदस्यों अब्दुल लतीफ गनई (29) उर्फ उमैर उर्फ दिलावर और हिलाल अहमद भट (26) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दोनों संदिग्ध आतंकवादी 70वें गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान शहर में आतंकवादी हमले करने की साजिश रच रहे थे.
Source : News Nation Bureau