भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) मनाया जाता है. इस दिन भारत में संविधान (Constitution) लागू हुआ था. यह ऐसा मौका होता है जह लोग आपस में एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हैं. इसके लिए वो एक दूसरे को शायरी (Republic Day Shayari), कविता (Republic Day Poems) भेजकर बधाई देते हैं. इस साल भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी शायरियां बता रहे हैं जिनके जरिए आप गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं. साथ ही इन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं.
1- ख़ुदा ऐ काश 'नाज़िश' जीते-जी वो वक़्त भी लाए
कि जब Hindostan कहलाएगा हिन्दोस्तान-ए-आज़ादी
2- दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
3- न होगा राएगाँ ख़ून-ए-शहीदान-ए-वतन हरगिज़
यही सुर्ख़ी बनेगी एक दिन उनवान-आज़ादी
4- बोझ उठाए हुए फिरती है हमारा अब तक
ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी
5- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
6- वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा
7- सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
8- सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
9- लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
10- खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
Source : News Nation Bureau