logo-image

Republic Day 2020 Highlights: राजपथ पर दिखी सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता की झलक

भारत ने अपने गणतंत्र के 70 साल पूरे कर लिए हैं. आज 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Updated on: 26 Jan 2020, 12:30 PM

नई दिल्ली:

Happy Republic Day: देश में आज 71वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरा देश तिरेंगे के रंग में सराबोर हो गया है. देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के लोग ही गणतंत्र को चलाते हैं. उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति भवन को तिरेंगे के रंग में सजा दिया गया है. बिहार, उड़ीसा, बंगाल समेत कई राज्यों के विधानसभा को तिंरंगे के रंग में सराहबोर किया है. भारत ने अपने गणतंत्र के 70 साल पूरे कर लिए हैं. आज 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है.

71वें गणतंत्र दिवस पर 5 जगुआर डीप पैठ स्ट्राइक एयरक्राफ्ट‘Arrowhead’ के foramtion में 780 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ते हुए. इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ कर रहे हैं।

71वें गणतंत्र दिवस पर विंग कमांडर एसके चौहान ने 'VIC' का गठन किया, जिसमें तीन डोर्नियर विमान शामिल हैं। अन्य दो विमानों के कप्तान स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वाड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ हैं।

दिल्ली: इंस्पेक्टर सीमा नाग, चलती मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर सलामी देते हुए। हेड कांस्टेबल मीना चौधरी दो पिस्तौल से फायर करने के लिए तैयार स्थिति प्रदर्शित कर रही है.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर लोगों का किया अभिवादन.



calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोलसनारो Republic Day परेड संपन्न होने के बाद जाते हुए. 



calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस पर 5 जगुआर डीप पैठ स्ट्राइक एयरक्राफ्ट‘Arrowhead’ के foramtion में 780 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ते हुए. इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ कर रहे हैं। 



calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस पर विंग कमांडर एसके चौहान ने 'VIC' का गठन किया, जिसमें तीन डोर्नियर विमान शामिल हैं। अन्य दो विमानों के कप्तान स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वाड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ हैं। 



calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

गणतंत्र दिवस के मौके पर 5 अपाचे हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हुए दिखाई दिए. इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन मन्नारथ शीलू वीएम, कमांडिंग ऑफिसर 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन कर रहे हैं.



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुजाता गोस्वामी अपने पांच साथियों के साथ राजपथ पर अपनी धाक जमाते हुए, '' ऑल राउंड डिफेंस '' प्रदर्शित करते हुए.



calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

त्रिशूल फार्मेशन में तीन हेलिकॉप्टरों ने दिखाई अपनी ताकत.



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

पांच मोटरसाइकिलों पर 21 महिलाएं मानव पिरामिड बनाती हैं। सहायक उप निरीक्षक अनीता कुमारी वीवी इस गठन का नेतृत्व कर रही हैं.



calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में विधान सभा परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा है।



calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

दिल्ली: इंस्पेक्टर सीमा नाग, चलती मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर सलामी देते हुए। हेड कांस्टेबल मीना चौधरी दो पिस्तौल से फायर करने के लिए तैयार स्थिति प्रदर्शित कर रही है.



calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

Republic day parade 2020: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के प्रतिभागी होनहार बच्चों ने गणतंत्र दिवस परेड में लिया. 



calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के लोक नृत्य, राज्य के विभिन्न स्कूलों की 150 लड़कियों द्वारा राजपथ पर प्रस्तुत किया गया.



calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

CPWD बागवानी की झांकी का विषय 'कश्मीर से कन्याकुमारी है', स्वामी विवेकानंद कन्याकुमारी का स्मारक, डल झील पर एक 'शिकारा' और मध्य प्रदेश के सांची स्तूप, को दर्शाता है।



calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

71वां गणतंत्र दिवस: Republic Day परेड में जम्मू-कश्मीर की झांकी दिखाई जा रही है. जम्मू और कश्मीर सरकार का के कार्यक्रम 'Back to village' इस बार की झांकी का थीम है. 



calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

71 गणतंत्र दिवस परेड में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की झांकियां.



calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर ओडिशा की झांकी भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा को दर्शाती है।


 



calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश की झांकी कुल्लू दशहरा उत्सव और मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया है।



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य लोग राजपथ पर 71वें गणतंत्र दिवस परेड का लुत्फ उठा रहे हैं. वर्तमान में विभिन्न राज्यों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है. 



calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

तेलंगाना की झांकी में बथुकम्मा, राज्य का एक पुष्प उत्सव और असम की झांकी में राज्य के बांस और बेंत शिल्प को दर्शाया गया है।



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

दिल्ली: Republic Day परेड में विभिन्न राज्यों की झांकी शुरू हो गई हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसनारो इस वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि हैं।



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

Republic Day 2020: राजस्थान की झांकी राजधानी जयपुर की स्थापत्य और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है।



calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में Republic Day परेड में लिया हिस्सा. 



calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

अब राज्यों की झांकियां भी आनी शुरू हो गई हैं. 71वें गणतंत्र दिवस के परेड में 16 राज्यों की कुल 22 झांकियां प्रस्तुत की गई हैं. 

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी के बैंड का नेतृत्व वरिष्ठ अवर अधिकारी चारु सुराणा द्वारा किया गया। स्कूल 56 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रहा है.



calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और अन्य लोग राजपथ पर #RepublicDay परेड का लुत्फ उठाते हुए.



calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली: डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह की नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल का ऊंटगाड़ी। बीएसएफ का आदर्श वाक्य है 'ड्यूटी टू डेथ' है



calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली: 71वें #गणतंत्र दिवस के मौके पर 140 वायु रक्षा रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोर, राजपथ पर परेड में वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार का प्रदर्शन करते हुए.



calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता में ली सलामी.



calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने असिस्टेंट कमांडेंट अमित यादव के नेतृत्व में आकस्मिक बल राजपथ पर मार्च करते हुए. 



calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री, अनुराग ठाकुर राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का लुत्फ उठाते हुए.



calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

दिल्ली: भारतीय नौसेना ने बोइंग पी 8 आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डिस्ट्रॉयर और कलवरी क्लास पनडुब्बी जैसी अपनी संपत्ति का प्रदर्शन किया। कोचीन शिपयार्ड में स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत का अभी निर्माण जारी है. 



calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

दिल्ली: राजपथ पर 71वें गणतंत्र दिवस परेड में  Naval Brass Brand ने दिखाया अपना जौहर.



calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कोर ऑफ़ सिग्नल की टुकड़ी की अगुवाई चौथी पीढ़ी के सेना अधिकारी कैप्टन तान्या शेरगिल ने की. कोर का आदर्श वाक्य "तीव्र चौकस"  है.



calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर  सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट का नेतृत्व सिख लाइट इन्फैंट्री की छठी बटालियन की मेजर अंजुम गोरका ने किया.  रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'डीग तेग फतेह' है और War Cry -'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल'  है.


 



calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

दिल्ली: एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर- वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड रुद्र और 2 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर डायमंड फार्मेशन में परेड में शामिल हुए. 



calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ से गुजरा भारत के पैरामिलिट्री कमांडो का दस्ता. कुमाऊं रेजिमेंट ने भी राष्ट्रपति को दी सलामी. 

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली: भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म की कमान राजपथ पर 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चाहर के हाथों में है.



calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

71वां गणतंत्र दिवस समारोह: टी-90 भीष्म टैंक, धनुष तोप, सर्वत्र विजिंग सिस्टम सहित k-9 वज्र भी राजपथ से गुजरा. 



calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली: सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के परमवीर चक्र और अशोक चक्र के विजेताओं ने राष्ट्रपति को दी सलामी.



calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली: इस साल के #Republic Day परेड का नेतृत्व परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना पदक, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र द्वारा किया जाता है.



calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली: पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर, भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और अन्य लोग राजपथ पर  गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।


 



calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 



calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

Inverted Wine Glasss Formation में सबसे पहले गुजरें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर. 

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पहुंच चुके पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया है. उनके साथ डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह मौजूद हैं. साथ ही मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी मौजूद हैं. 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू राजपथ पहुंच चुके पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया है. उनके साथ डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह मौजूद हैं. 

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि

71वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से निकल चुके हैं. उनके साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो मौजूद हैं. 

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी

Republic Day 2020 Live: 71वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी. साथ में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी मौजूद.



calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

ओडिशा में जारी है गणतंत्र दिवस का जश्न

भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल जनेशी लाल ने फहराया तिरंगा. ओडिशा में महात्मा गांधी रोड पर जारी है गणतंत्र दिवस का जश्न.


 




calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

ओडिशा में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल जनेशी लाल ने फहराया तिरंगा.



calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फहराया तिरंंगा

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पणजी में ली सलामी.



calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने फहराया तिरंगा

दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.


 



calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

मुंबई: सीएम उद्धव ठाकरे ने फहराया तिरंगा

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.



calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फहराया तिरंगा

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गणतंत्र दिवस पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 



calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

शिवाजी पार्क में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने Republic Day पर मुंबई के शिवाजी पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वहां गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद हैं.



calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फहराया झंडा

आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फहराया झंडा.



calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

ASAT का भी परेड में किया जाएगा प्रदर्शन

भारत ने पिछले साल मार्च में एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। प्रदर्शन ने भारत को तीन देशों के कुलीन वर्ग के साथ बराबर रखा: अमेरिका, रूस और चीन। मिशन शक्ति और वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार (ADTCR) से एंटी-सैटेलाइट (ASAT) मिसाइल आज गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित होगी।

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

दिल्ली में सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से 7 लेयर सिक्योरिटी का इंतज़ाम किया गया है,जगह जगह बैरीकेड लगा कर चेकिंग करने के साथ साथ बसों में भी एक एक सख्स की चेकिंग की जा रही है।दिल्ली पुलिस के साथ साथ सुरक्षा बलों के जवान इन बैरिकेड्स पर तैनात किए गये है.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

बीजू जनता दल ने फहराया तिरंगा

ओडिशा: मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के नेता नवीन पटनायक ने Republic Day पर भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया.


 



calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

लद्दाख में फहराया तिरंगा

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान आज राष्ट्रीय ध्वज के साथ 17000 फीट बर्फ में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। वर्तमान में लद्दाख में तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम है. इस समय लद्दाख में तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे है और भारत के हिमवीर इतनी ठंड में तिरंगा लहराते हुए उत्साहित महसूस  कर रहे हैं, साथ ही भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. 


 



calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

बीजेपी हेडक्वार्टर पर फहराया गया तिरंगा

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी के अध्यक्ष बीजेपी के हेडक्वार्टर पर फहराया तिरंगा.



calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

चार मेट्रो स्टेशन बंद

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन को सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक बंद किया गया है जिसमें पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन शामिल हैं. 

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

चेन्नई में गणतंत्र दिवस पर परेड जारी

चेन्नई में 71वें गणतंत्र दिवस पर मरीना बीच पर कामराजार रोड पर गणतंत्र दिवस परेड जारी है.



calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम के पलानीस्वामी और डिप्टी चीफ मिनिस्टर  ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद रहें. 



calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

वॉर मेमोरियल जाएंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 71वें गणतंत्र दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को देंगे श्रद्धांजली.

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

शिवलिंग पर चढ़ा तिरंगे का रंग

उत्तराखंड में 71वें गणतंत्र दिवस पर शिवलिंग को तिरंगे के रंग में फूलों से सजाया गया है. 



calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

कैंपस में निकाला झंडा मार्च

IIT Bombay के छात्रों ने 71वें गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़े झंडे के साथ कैंपस में मार्च निकाला. 



calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

शाहीनबाग में फहराया तिरंगा

शाहीनबाग में भी आज 71वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहीनबाग में पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है.



calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने दी बधाई

71वें गणतंत्र दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है.




गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस का भी नाम है तो वहीं, पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पद्म पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों को बधाई दी है.

calenderIcon 07:21 (IST)
shareIcon

71वें गणतंत्र दिवस पर Google ने बनाया ये खास Doodle, जानें क्या है खास

गूगल (Google India) ने 71वें गणतंत्र दिवस (71st Republic Day) पर एक खास डूडल डेडिकेट (Google Doodle) किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 जनवरी 2020 को भारत 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गूगल ने इस दिवस पर भारत की संस्कृति (Indian Culture) को दिखाते हुए एक रंग बिरंगा डूडल बनाया है.


जिसमें इंडिया गेट से लेकर भारत की हर सांस्कृतिक चीजों को दिखाने की कोशिश की गई है. गूगल के इस डूडल में ताजमहल से इंडिया गेट तक सब कुछ दिखाने की कोशिश की है. इस डूडल में राष्ट्रीय पक्षी, भारत की सांस्कृतिक रंग, आर्ट्स, टेक्सटाइल और डांस वगैरह से मिलाकर दिखाया गया है. 


खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here 

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर किया खास

महाराष्ट्र में करीब 4000 छात्रों ने मिलकर गणतंत्र दिवस को खास बनाने की कोशिश की है. सभी छात्रों ने राष्ट्रीय झंडे, शिवाजी महाराज, राजमाता जीजू बाई और तानाजी की तस्वीर बनाई.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

जेएनयू में पहली बार होगी परेड

गणतंत्र दिवस परेड में चिनूक हेलिकॉप्टर भी लेंगे हिस्सा. गणतंत्र दिवस के तहत राजधानी दिल्ली में सख्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. इसी के साथ ही साथ मेट्रो गेट बंद रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेएनयू में पहली बार परेड का आयोजन किया जाएगा. 

calenderIcon 06:24 (IST)
shareIcon

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर रविवार को आयोजित होने वाले समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन होगा. भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि होंगे.