Republic Day 2019: विशेष अतिथि को बुलाने की रही है परंपरा, 1950 से अब तक यह रहे हैं गेस्ट

शौर्य और पराक्रम का साक्षी बनने के लिए हर साल दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष या विशेष प्रतिनिधि को भारत में आमंत्रित किया जाता है.

शौर्य और पराक्रम का साक्षी बनने के लिए हर साल दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष या विशेष प्रतिनिधि को भारत में आमंत्रित किया जाता है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
Republic Day 2019: विशेष अतिथि को बुलाने की रही है परंपरा, 1950 से अब तक यह रहे हैं गेस्ट

Republic Day 2019: विशेष अतिथि को बुलाने की रही है परंपरा (फाइल फोटो)

26 जनवरी को हमारा देश 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय महापर्व को मनाने के लिए पूरे राजपथ को सजाया जा रहा है. ज़ाहिर है गणतंत्र दिवस के मौक़े पर हर साल परेड का आयोजन होता है, साथ ही सभी राज्यों की तरफ से झांकी निकाली जाती है. इस शौर्य और पराक्रम का साक्षी बनने के लिए हर साल दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष या विशेष प्रतिनिधि को भारत में आमंत्रित किया जाता है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा. राष्ट्रपति रामाफोसा के साथ उनकी पत्नी त्सेपो मोत्सेपो भी सामारोह देखने भारत पहुंचेंगी. मुख्य अतिथि बनाने का फैसला भारत के राजनयिक हितों के मद्देनजर तय होता है.

Advertisment

बता दें कि 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत भारत में संविधान लागू होने के साथ साल 1950 से ही हो गई थी. साल 1950 से 1954 तक गणतंत्र दिवस की परेड क्रमशः इरविन स्टेडियम (नेशनल स्टेडियम), किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान में हुआ था. बाद में साल 1955 से गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन राजपथ पर शुरू होने लगा. उस दौरान राजपथ को 'किंग्सवे' के नाम से जाना जाता था.

गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल किसी न किसी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति या शासक को विशेष अतिथि के तौर पर सरकार द्वारा बुलाए जाने की परंपरा रही है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति डॉ. सुकर्णो गणतंत्र दिवस समारोह में देश के पहले विशेष अतिथि बने थे.

वहीं 1955 में राजपथ पर आयोजित पहले गणतंत्र दिवस समारोह में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद विशेष अतिथि बने थे. वहीं साल 2018 में विशेष अतिथि के तौर पर आसियान देश के सभी 10 सदस्य देशों के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया था. इन 10 देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति के आगमन के साथ होती है. राष्ट्रपति अपनी विशेष कार से, विशेष घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ आते हैं. ये घुड़सवार अंगरक्षक राष्ट्रपति के काफिले में उनकी कार के चारों तरफ चलते हैं.

राष्ट्रपति जब ध्वाजारोहण करते हैं तो उस वक्त उनके विशेष घुड़सवार अंगरक्षक भी वहीं मौजूद होते हैं और सावधान की मुद्रा में खड़े होकर तिरंगे को सलामी देते हैं. जिसके बाद राष्ट्रगान की शुरूआत होती है. राष्ट्रगान की शुरूआत से खत्म होने के दौरान यानी कि 52 सेकेंड तक 21 तोपों की सलामी दी जाती है.

भारतीय गणतंत्र दिवस परेड (1950 – 2017) पर मुख्य अतिथियों की सूची

सालअतिथियों के नामदेश
1950राष्ट्रपति सुकर्णोइंडोनेशिया
1951राजा त्रिभुवन बीर बिक्रम शाहनेपाल
1952कोई आमंत्रण नहींकोई आमंत्रण नहीं
1953कोई आमंत्रण नहींकोई आमंत्रण नहीं
1954                              जिग्मे दोरजी वांगचुकभूटान

1955   

गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद पाकिस्तान
1956राजकोष के कुलपति आर. ए. बटलरयूनाइटेड किंगडम
मुख्य न्यायाधीश कोटारो तनाका जापान
1957रक्षा मंत्री जॉर्जिया झुकोवसोवियत संघ
1958मार्शल ये जियानिंगचीन
1959एडिनबर्घ के ड्यूक प्रिंस फिलिपयूनाइटेड किंगडम
1960अध्यक्ष क्लीमेंट वोरोशिलोवसोवियत संघ
1961महारानी एलिजाबेथ द्वितीययूनाइटेड किंगडम
1962प्रधानमंत्री विग्गो कंम्पमन्नडेनमार्क
1963राजा नोरोडोम सिहानोककंबोडिया
1964रक्षा स्टाफ के चीफ लॉर्ड लुईस माउंटबैटनयूनाइटेड किंगडम
1965खाद्य और कृषि मंत्री राणा अब्दुल हमीदपाकिस्तान
1966कोई आमंत्रण नहींकोई आमंत्रण नहीं
1967राजा मोहम्मद जहीर शाहअफगानिस्तान
1968अध्यक्ष अलेक्सी कोसिगिनसोवियत संघ
राष्ट्रपति जोसीप ब्रोज टिटोयूगोस्लाविया
1969प्रधानमंत्री टोडोर झिव्कोवबल्गेरिया
1970बेल्जियम के राजा बौदौइनबेल्जियम
1971राष्ट्रपति जूलियस न्येरेतंजानिया
1972प्रधानमंत्री सीईवोसगुर रामगुलाममॉरीशस
1973राष्ट्रपति मोबूतु सेसे सेकोजैरे
1974राष्ट्रपति जोसीप ब्रोज़ टिटोयूगोस्लाविया
प्रधानमंत्री सिरिमावो बंडरानाइकश्रीलंका
1975राष्ट्रपति केनेथ कौंडाजाम्बिया
1976प्रधानमंत्री जाक शिराकफ्रांस
1977प्रथम सचिव एडवर्ड गिरेकपोलैंड
1978राष्ट्रपति पैट्रिक हिलेरीआयरलैंड
1979प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजरऑस्ट्रेलिया
1980राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कर्ड डी एस्टाइंगफ्रांस
1981राष्ट्रपति जोस लोपेज पोर्टिलोमेक्सिको
1982किंग जुआन कार्लोस आईस्पेन
1983राष्ट्रपति शेहू शागरीनाइजीरिया
1984किंग जिग्मे सिंग्ये वांगचुकभूटान
1985राष्ट्रपति राउल अल्फोन्सिनअर्जेंटीना
1986प्रधानमंत्री एंड्रियास पैपांड्रेउग्रीस
1987राष्ट्रपति एलन गार्सियापेरू
1988राष्ट्रपति जे. आर. जयवर्धनेश्रीलंका
1989जनरल सचिव गुयेन वान लिनवियतनाम
1990प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जुग्नथमॉरीशस
1991राष्ट्रपति ममून अब्दुल गयूममालदीव
1992राष्ट्रपति मारियो सोरेसपुर्तगाल
1993प्रधानमंत्री जॉन मेजरयूनाइटेड किंगडम
1994प्रधानमंत्री गोह चोक टोंगसिंगापुर
1995राष्ट्रपति नेल्सन मंडेलादक्षिण अफ्रीका
1996राष्ट्रपति डॉ. फर्नांडो हेनरीक कार्डोसोब्राजील
1997प्रधानमंत्री बासदेव पांडेत्रिनिदाद एंड टोबैगो
1998राष्ट्रपति जैक शिराकफ्रांस
1999राजा बिरेंद्र बीर बिक्रम शाह देवनेपाल
2000राष्ट्रपति ओलेजगुन ओबासांजोनाइजीरिया
2001राष्ट्रपति अब्देलजीज बुटीफिलाअल्जीरिया
2002राष्ट्रपति कसम उतेममॉरीशस
2003राष्ट्रपति मोहम्मद खटामीईरान
2004राष्ट्रपति लुइज इनासिओ लुला दा सिल्वाब्राजील
2005किंग जिग्मे सिंग्ये वांगचुकभूटान
2006किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज अलसऊदसऊदी अरब
2007राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनरूस
2008राष्ट्रपति निकोलस सरकोजीफ्रांस
2009राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेवकजाखस्तान
2010राष्ट्रपति ली मयूंग बाकदक्षिण कोरिया
2011राष्ट्रपति सुसिलो बांम्बांग युधोयोनोइंडोनेशिया
2012प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्राथाईलैंड
2013राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुकभूटान
2014प्रधान मंत्री शिन्जो आबेजापान
2015राष्ट्रपति बराक ओबामासंयुक्त राज्य अमेरिका
2016राष्ट्रपति फ्रेंकोइस होलैंडफ्रांस
2017क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयानसंयुक्त अरब अमीरात

गणतंत्र दिवस 2018 के प्रमुख अतिथि

सुल्तान हसन-अल बोलकियाब्रुनेई
प्रधानमंत्री हुन सेनकंबोडिया
राष्ट्रपति जोको विडोडोइंडोनेशिया
प्रधानमंत्री थोंग्लौं सिसोलिथलाओस
प्रधानमंत्री नजीब रजाकमलेशिया
राष्ट्रपति हतिन क्यावम्यांमार
राष्ट्रपति रॉड्रिगो डूटर्टफिलीपींस
राष्ट्रपति हलीमा याकूबसिंगापुर
प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचाथाइलैंड
ग्यूयेन तन जूंगवियतनाम

Source : News Nation Bureau

Chief Guest chief guest 1950 till yet republic day 2019 Republic day CHIEF GUEST
Advertisment