/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/13/TDPMP-85.jpg)
संसद परिसर में TDP सांसदों का प्रदर्शन (फोटो : ANI)
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. गुरुवार को एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में राफेल मुद्दे, आरबीआई घटनाक्रम, नोटबंदी और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामे के आसार हैं. बुधवार को भी विपक्षी दलों द्वारा इन मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के कारण दोनों सदन बिना किसी अहम चर्चा के स्थगित हो गए थे. हालांकि लोकसभा में विपक्ष और शिवसेना के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच बुधवार को बांध सुरक्षा विधेयक, 2018 पेश कर दिया गया. इस विधेयक का उद्देश्य बांधों की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन एक मजबूत कानूनी और सांस्थानिक कार्ययोजना मुहैया कराना है.
हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन प्रश्नकाल संचालित नहीं कर सकीं और उन्होंने दोपहर तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही जैसे ही दोबारा शुरू हुई, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और टीडीपी और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य फिर से हंगामा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के समीप पहुंच गए थे जिसके बाद कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा.
Source : News Nation Bureau