पीएम मोदी का राहुल पर तंज, कह- लोकतंत्र में जनता पर भरोसा होना चाहिए, कुर्सी पाने की जल्दबाजी क्यों?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सवा सौ करोड़ देशवासियों ने चुना है और 'यहां से कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सवा सौ करोड़ देशवासियों ने चुना है और 'यहां से कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है।'

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पीएम मोदी का राहुल पर तंज, कह- लोकतंत्र में जनता पर भरोसा होना चाहिए, कुर्सी पाने की जल्दबाजी क्यों?

पीएम मोदी और राहुल गांधी

पीएम मोदी ने राहुल गांधी द्वारा सदन में उन्हें गले लगाए जाने को पीएम की कुर्सी तक पहुंचने का उतावलापन बताया है।  

Advertisment

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सवा सौ करोड़ देशवासियों ने चुना है और 'यहां से कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है।'

उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विशेष निशाना साधा। उन्होंने आज सुबह राहुल गांधी द्वारा अपने पास आकर गले मिलने के घटनाक्रम का जिक्र किया और कहा, 'उनका एक ही मकसद है मोदी हटाओ। मैं हैरान हूं कि सुबह चर्चा शुरू हुई थी, मतदान भी नहीं हुआ था, जय पराजय का फैसला भी नहीं हुआ लेकिन उन्हें यहां पहुंचने का इतना उत्साह है कि आकर (मुझसे) बोले, उठो उठो।'

उन्होंने कहा, 'यहां कोई न उठा सकता है, न बैठा सकता है। सवा सौ करोड़ देशवासी उठा सकते हैं। इतनी जल्दबाजी क्या है।'

उन्होंने कहा, 'उनका एक ही मकसद है, मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा। इसके लिए कम से कम अविश्वास प्रस्ताव का बहाना तो न बनाइए।'

मोदी ने कहा, 'अहंकार ही कहता है कि हम खड़े होंगे तो प्रधानमंत्री 15 मिनट तक खड़े नहीं हो पाएंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं खड़ा भी हूं और चार साल जो काम किये हैं, उस पर अड़ा भी हूं।'

टीडीपी और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये पहले अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण शक्ति का परिचायक है। भले ही यह टीडीपी के माध्यम से आया हो लेकिन उनके साथ जुड़े हुए कुछ अन्य सदस्यों ने भी इसके समर्थन में बात कही है तो एक बड़े वर्ग ने इसके विरोध में कुछ बात कही हैं।

उन्होंने सभी सदस्यों से इस प्रस्ताव को खारिज करने का आग्रह करते हुए कहा कि 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत से बनी सरकार ने पिछले चार साल में जिस गति से काम किया है, उसके काम पर विश्वास जताएं।

और पढ़ें- मॉनसून सत्र से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi monsoon-session No Confidence Motion opposition Lok sabha
Advertisment