मॉनसून सत्र LIVE: पढ़ें सदन की कार्यवाही से जुड़े सारे अपडेट्स

सीपीआई नेता डी राजा ने भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।

सीपीआई नेता डी राजा ने भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मॉनसून सत्र LIVE:  पढ़ें सदन की कार्यवाही से जुड़े सारे अपडेट्स

राज्यसभा

संसद के मॉनसून सत्र का चौथा दिन हंगामेदार होने के आसार है। बीजेपी सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने राज्यसभा में कार्यस्थगन (सस्पेंशन ऑफ बिजनेस) का नोटिस दिया है ताकि देश के कई हिस्सों में बाढ़ के खतरे पर सदन में चर्चा की सके।

Advertisment

वहीं सीपीआई नेता डी राजा ने भी मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।

बता दें कि 18 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू हो गया है जो 10 अगस्त तक चलेगा। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ही मोदी सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया था जिसे उन्होंने आसानी से पार कर लिया।

LIVE अपडेट्स

# राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने जा रही है।

# कांग्रेस सांसद एके एंटनी ने कहा, राफेल सौदे में गोपनीयता प्रावधान का सरकार का दावा गलत है। उन्हें हर विमान की कीमत का खुलासा करना होगा।

# मॉब लिंचिंग पर हंगामे के बाद लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई

# ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कठुआ रेप को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

# मोदी सरकार में 3 लाख 65000 करोड़ का पेमेंट डिजिटल तरीके से हुआ है: राजनाथ सिंह

# नोटबंदी पर विरोधी दलों ने क्या क्या नहीं कहा , लेकिन व्यापारी समाज ने नोटबंदी में बेहतर तरीके से काम किया: राजनाथ सिंह

# जीएसटी पर भी हाय-तौबा हुई, कुछ कठनाई आई , लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हुआ: राजनाथ सिंह

# जीएसटी में 1 करोड़ 125 लाख व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया: राजनाथ सिंह

# आज भारत मे 120 मोबाइल फैक्ट्रियां मौजूद हैं: राजनाथ सिंह

# दुनिया की कोई ताकत नहीं कह सकती कि बीजेपी के किसी मंत्री के साथ भ्रस्टाचार जुड़ा है: राजनाथ सिंह

# चार सालों में सबसे ज़्यादा बैंक एकाउंट्स खुले हैं: राजनाथ सिंह

# आज हमारी देश की अर्थव्यवस्था जो पहले 9वें स्थान थी आज 6 नंबर पर अर्थव्यवस्था पहुंच चुकी है, और आने वाले दिनों में भारत 3 स्थान पर पहुंच जाएगा ऐसे ही विकास होता रहेगा: राजनाथ सिंह

# चार सालों में जीडीपी की ग्रोथ रेट चार सालों में महंगाई से काफी आगे हो चुकी है: राजनाथ सिंह

# भारत आज व्यापार की दृष्टि से पसंद किया जाने वाला देश है: राजनाथ सिंह

# केंद्रीय जांच एजेंसियों को चाहिए कि वो संविधान के तहत काम करें न कि राजनीतिक पार्टियों की मंशा पूरी करने का साधन बन जाएं: आनंद शर्मा

# मॉनसून सत्र: हंगामें के चलते राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

# संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री ने सदन में बयान दे दिया है। राहुल गांधी बिना किसी साक्ष्य के अनर्गल और गैर-वाजिब आरोप लगा रहे हैं।

# टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून पर चर्चा के लिए नोटिस दिया।

# सीपीआई नेता डी राजा ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।

# बीजेपी सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया है ताकि देश के कई हिस्सों में बाढ़ के खतरे पर सदन में चर्चा हो सके।

मानसून सत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जिसको लेकर सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है, जैसे- तीन तलाक बिल, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, दुष्कर्म के दोषियों को सख्त दंड के प्रावधान आदि।

इन सभी मुद्दों को लेकर न केवल चर्चा होनी है बल्कि सरकार की कोशिश होगी कि इन्हें मौजूदा सत्र में ही पास करा लिया जाए।

और पढ़ें- मॉब लिंचिंग को स्वीकार नहीं किया जा सकता, राज्य सरकार करें कार्रवाई: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

BJP monsoon-session cpi-सांसद No Confidence Motion Mob lynching Triple Talaq CPM 4th day monsoon session monsoon session Live Updates suspension of business
      
Advertisment