जानें अपने अधिकार: TV एक्टर सुयश बोले- सभी को पता होना चाहिए उनके अधिकार

इस दौरान सुयश ने न्यूज नेशन की मानवाधिकार दिवस पर 'जानें अपने अधिकार' मुहिम को भी सराहा। उन्होंने कहा कि न्यूज नेशन का यह अच्छा प्रयास है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जानें अपने अधिकार: TV एक्टर सुयश बोले- सभी को पता होना चाहिए उनके अधिकार

टीवी एक्टर सुयश राय

10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इस दौरान टीवी एक्टर सुयश राय ने कहा कि मानवाधिकारों की जानकारी सभी को होना ही चाहिए, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisment

इस दौरान सुयश ने न्यूज नेशन की मानवाधिकार दिवस पर 'जानें अपने अधिकार' मुहिम को भी सराहा। उन्होंने कहा कि न्यूज नेशन का यह अच्छा प्रयास है।

सुयश ने कहा कि, 'आप लोग (न्यूज नेशन) यह मुहिम चला रहे हैं यह जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बहुत बड़ी बात है।'

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधि‍कार घोषणा पत्र को मान्यता दिया और तभी से 10 दिसंबर का दिन मानवाधि‍कार दिवस के लिए तय किया गया।

हलांकि भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर, 1993 में 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' का गठन किया गया था।

और पढ़ें - जानें अपने अधिकार: एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे बोलीं, मानवाधिकार के प्रति जागरुकता जरूरी

और पढ़ें - जानें अपने अधिकार: टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर बोली, सबको मिले अपना हक़

Source : News Nation Bureau

tv actor Know Your Rights Suyyash Rai human rights very important
      
Advertisment