जानें अपने अधिकार: टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बोलीं, गांव के लोगों तक पहुंचे अधिकारों के प्रति जागरूकता

10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बैनर्जी ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए।

10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बैनर्जी ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जानें अपने अधिकार: टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बोलीं, गांव के लोगों तक पहुंचे अधिकारों के प्रति जागरूकता

टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बैनर्जी

10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए टीवी एक्ट्रेस कस्तूरी बैनर्जी ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए।

Advertisment

कस्तूरी ने पिछड़े इलाकों में जागरूकता की कमी को ध्यान में रखते हुए कहा, 'यह मुहिम गांवों के लोगों तक पहुंचना चाहिए ताकि वे भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।'

न्यूज नेशन की मानवाधिकार दिवस के मौके पर चल रही 'जानें अपने अधिकार' मुहिम को भी उन्होंने सराहा और कहा कि यह केवल शहरों की बात नहीं है, ज्यादातर लोग गांवों में ऐसे हैं जिन्हें अपने अधिकारों की पूरी जानकारी नहीं है।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधि‍कार घोषणा पत्र को मान्यता दिया और तभी से 10 दिसंबर का दिन मानवाधि‍कार दिवस के लिए तय किया गया।

हलांकि भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर, 1993 में 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' का गठन किया गया था।

और पढ़ें - जानें अपने अधिकार: एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे बोलीं, मानवाधिकार के प्रति जागरुकता जरूरी

और पढ़ें - जानें अपने अधिकार: टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर बोली, सबको मिले अपना हक़

Source : News Nation Bureau

rights Television Actress Know Your Rights Kasturi Banerjee rural people
      
Advertisment