जानें अपने अधिकार: टीवी कलाकार वरुण तुर्की ने कहा, मानवाधिकार का हो संरक्षण

तुर्की ने कहा कि एक इंसान जब जन्म लेता है तो उसी के साथ उसके अधिकार भी मिल जाते हैं।

तुर्की ने कहा कि एक इंसान जब जन्म लेता है तो उसी के साथ उसके अधिकार भी मिल जाते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जानें अपने अधिकार: टीवी कलाकार वरुण तुर्की ने कहा, मानवाधिकार का हो संरक्षण

वरुण तुर्की, टीवी कलाकार

न्यूज नेशन और यूसी ब्राउजर की ज्वाइंट मुहिम 'जानें अपने अधिकार' पर टीवी कलाकार वरुण तुर्की ने कहा कि हर शख्स को मानवाधिकार के पक्ष में खड़ा होना चाहिए।

Advertisment

तुर्की ने कहा कि एक इंसान जब जन्म लेता है तो उसी के साथ उसके अधिकार भी मिल जाते हैं।

टीवी शो कबूल है के एक्टर तुर्की ने 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले मानवाधिकार दिवस पर कहा कि मैं आधिकारिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहा लेकिन मैं हमेशा इसके पक्ष में खड़ा रहा हूं।

उन्होंने कहा, 'दुनिया में कोई कहीं हो, किसी लिंग, जाति, धर्म से हो सभी को एक समान अधिकार मिलना जरूरी है। हालांकि उन्होंने कहा कि हर दिन हमें आम जिंदगी में मानवाधिकार का उल्लंघन दिखता है। हम सभी को इसके लिए काम करना चाहिए। न्यूज नेशन इसी ओर काम कर रहा है।'

मूलत: मानव अधिकार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दी गई है जो विश्व के सभी हिस्सों में लागू होता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधि‍कार घोषणा पत्र को मान्यता दिया और तभी से 10 दिसंबर का दिन मानवाधि‍कार दिवस के लिए तय किया गया।

हलांकि भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर, 1993 में 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' का गठन किया गया था।

जानें अपने अधिकार: एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे बोलीं, मानवाधिकार के प्रति जागरुकता जरूरी

Source : News Nation Bureau

human rights Know Your Rights Varun Toorkey TV actor Varun Toorkey
      
Advertisment