न्यूज नेशन और यूसी ब्राउजर की मानवाधिकार दिवस पर खास कवरेज 'जानें अपने अधिकार' की टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर ने तारीफ करते हुए कहा कि देश के हर एक नागरिक को उसका हक मिलना चाहिए।
शास्त्री सिस्टर्स में प्रमुख भूमिका निभा चुकि सोनल ने कहा, 'आज भी समाज में लोगों को उसके अधिकार नहीं मिल पाते, जो लोगों को मिलना चाहिए।'
टीवी कलाकार सोनल वेंगुरलेकर ने न्यूज नेशन और यूसी ब्राउजर की मुहिम को लेकर शुभकामनाएं दी।
मूलत: मानव अधिकार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दी गई है जो विश्व के सभी हिस्सों में लागू होता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकार घोषणा पत्र को मान्यता दिया और तभी से 10 दिसंबर का दिन मानवाधिकार दिवस के लिए तय किया गया।
हलांकि भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर, 1993 में 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' का गठन किया गया था।
जाने अपना अधिकार: जीने के लिए ज़रूरी भोजन पाना सब का हक़
Source : News Nation Bureau
जानें अपने अधिकार: टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर बोली, सबको मिले अपना हक़
खास कवरेज 'जानें अपने अधिकार' की टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर ने तारीफ करते हुए कहा कि देश के हर एक नागरिक को उसका हक मिलना चाहिए।
Follow Us
न्यूज नेशन और यूसी ब्राउजर की मानवाधिकार दिवस पर खास कवरेज 'जानें अपने अधिकार' की टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर ने तारीफ करते हुए कहा कि देश के हर एक नागरिक को उसका हक मिलना चाहिए।
शास्त्री सिस्टर्स में प्रमुख भूमिका निभा चुकि सोनल ने कहा, 'आज भी समाज में लोगों को उसके अधिकार नहीं मिल पाते, जो लोगों को मिलना चाहिए।'
टीवी कलाकार सोनल वेंगुरलेकर ने न्यूज नेशन और यूसी ब्राउजर की मुहिम को लेकर शुभकामनाएं दी।
मूलत: मानव अधिकार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दी गई है जो विश्व के सभी हिस्सों में लागू होता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकार घोषणा पत्र को मान्यता दिया और तभी से 10 दिसंबर का दिन मानवाधिकार दिवस के लिए तय किया गया।
हलांकि भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर, 1993 में 'राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग' का गठन किया गया था।
जाने अपना अधिकार: जीने के लिए ज़रूरी भोजन पाना सब का हक़
Source : News Nation Bureau