70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईटीबीपी को कुल 16 मेडल मिले हैं. इसमें 1 अधिकारी को वीरता के लिए पुलिस पदक, 2 अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 13 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. श्री अनुराग कुमार सिंह ने जिला पुलवामा में क्रमश: 30 जुलाई औक 01 अगस्त 2017 को 55 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकडी के साथ एक ऑपरेशन के दौरान वीरता और कौशल का परिचय देते हुए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 और लश्कर ए तोयबा के 2 यानि कुल 4 आतंकवादियों को मार गिराया था जिसमें लश्कर का डिवीजनल कमांडर अबु दुजाना भी शामिल था. अधिकारी को असाधारण नेतृत्व क्षमता, सजगता, साहस और शौर्य का परिचय देने पर उनको वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया जाएगा. उनके अलावा इन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक: -
1. श्री मनोज कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक
2. श्री बृज मोहन सिंह, सेकंड कमान
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक: -
1. श्री कुंवर पाल सिंह, उप महानिरीक्षक
2. श्री राम मेहर सिंह, उप महानिरीक्षक
3. श्री छोटा राम जाट, सेनानी
4. श्री आनंद सिंह यरसोंग, सेनानी
5. श्री मुकेश कुमार सराफ, सेनानी
6. श्री अवनिन्द्रा कुमार राय, एडिशनल जज अटोर्नी जनरल
7. श्री रणबीर सिंह, द्वितीय कमान
8. श्री उमंग खत्री, उ0से0 (जीडी)
9. श्री लाल सिंह, स0से0 (टेली)
10. श्री गिरीश चंद्र पाटनी, ससे (एसओ0)
11. श्री रणवीर सिंह, निरी0 (जीडी)
12. श्री नंद किशोर सती, निरी (जीडी)
13. श्री कुंवर पाल, सिपाही (सफाई कर्मी)
14. श्री एस0एस देसवाल, महानिदेशक, आईटीबीपी ने पदक प्राप्तकर्ता कार्मिकों को शुभकामनाएं दी हैं1
Source : News Nation Bureau