logo-image

Independence Day 2020: आजादी से जुड़े नारे, जो आज भी भर देंगे जोश

15 अगस्त 2020 को देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. करीब 200 साल अंग्रेजों की गुलामी से हमें आजादी मिली थी. बहुत मुश्किल से देश आजाद हुआ था.

Updated on: 14 Aug 2020, 05:49 PM

नई दिल्ली:

15 अगस्त 2020 को देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. करीब 200 साल अंग्रेजों की गुलामी से हमें आजादी मिली थी. बहुत मुश्किल से देश आजाद हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम में कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हो गए. उन्होंने आजादी के समय कई ऐसे नारे दिए, जिसे सुनकर आज भी पूरे शरीर में जोश भर जाता है. देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा आ जाता है. इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए ऐसे ही नारे लेकर आए हैं जो आपमें भी देश के प्रति जोश भर देगा.

1. जय हिंद:
जय हिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.

2. जय जवान, जय किसान : लाल बहादुर शास्त्री
जय जवान, जय किसान का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था.

3. वंदे मातरम
वंदे मातरम का नारा बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने दिया था.

3. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा: बाल गंगाधर तिलक
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था.

4. सत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते का नारा पंडित मदनमोहन मालवीय ने दिया था.

5. इंकलाब जिंदाबाद
इंकलाब जिंदाबाद का नारा भगत सिंह के साथ पर्याय मुस्लिम लीडर हसरत मोहानी ने दिया था.

6. सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है का नारा रामप्रसाद बिस्मिल ने दिया था.

7. दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे : चंद्र शेखर आजाद
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे का नारा चंद्र शेखर आजाद ने दिया था.

8. आराम हराम है : जवाहरलाल नेहरू
आराम हराम है का नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था.

9. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.

10. करो या मरो
करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था.